छोटी सी उम्र में रेणुका पंवार दे रहीं हैं सपना चौधरी को टक्कर, बनी हरियाणवी म्यूजिक की सरताज़
एक समय था जब हरियाणवी गाने का नाम जुबाँ पर आते ही सिर्फ़ और सिर्फ़ सपना चौधरी का नाम याद आता था, लेकिन अब सपना चौधरी को कहीं न कहीं जबर्दस्त टक्कर रेणुका पंवार दे रहीं हैं। जी हां रेणुका पंवार सिर्फ़ 19 वर्ष की हैं और इतनी कम उम्र में इन्होने इतना नाम हासिल कर लिया है कि वो हरियाणवी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि मूलतः यूपी के बागपत की रहने वाली रेणुका ने पंजाबी और हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिसकी वज़ह से अब उनकी तुलना सपना चौधरी से की जानें लगी है। इतना ही नहीं यह कहें कि आने वाले समय में वह सपना चौधरी को मात दे सकती हैं। तो यह कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
View this post on Instagram
’52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) सॉन्ग से फ़ेमस हुई हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने हाल ही में अपना नया गाना ‘काला दामन’ (Kala Daman) और ‘छन छन’ रिलीज कर दिया है। जिसकी भी हर तरफ़ तारीफ़ हो रही है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं रेणुका पंवार का गाना ’52 गज का दामन’ ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए हैं। करोड़ो बार इस गाने को लोग देख और सुन चुके हैं। बात अगर रेणुका की लाइफ की करें तो रेणुका ने खेकड़ा विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है।
बता दें कि रेणुका सपना चौधरी के साथ भी एक एलब्म में नजर आ चुकी हैं। वहीं रेणुका का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दकी से भी गाने की प्रेरणा मिली है।
युवा दिलों की धड़कन और हरियाणवी सुरों की सरताज़ बनी रेणुका पंवार का कहना है कि बेटियां तब आगे बढ़ेंगी, जब परिवार साथ देंगे। मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है। रेणुका पंवार एक के बाद एक शानदार गाने दे रही है। जिसे उनमे फालोवर्स में तेजी से इजाफा हो रहा है। रेणुका अधिकतर अपने गानों में एक्टिंग भी करती हैं। गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, साथ ही रेणुका पंवार के फैन फालोइंग में भी इज़ाफ़ा हो रहा है।
View this post on Instagram
रेणुका को बॉलीवुड फिल्मे देखना बहुत ही पसंद है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और गोविंदा उनके पसंदीदा एक्टर है। रेणुका के पसंदीदा एक्ट्रेस में शिल्पा शेट्टी और हेमा मालिनी है। वहीं रेणुका को फ़ास्ट फ़ूड खाना बेहद ही पसंद है।
View this post on Instagram
आख़िर में जानकारी के लिए बता दें कि रेणुका जब कक्षा 10 वीं में थी। तब उन्होंने अपना पहला गाना “सुन सोनियो” प्रदीप सोनू की म्यूजिक कंपनी में रिकॉर्ड करवाया और यह गाना बहुत हिट हुआ था। इस गाने पर लगभग 137 मिलियन से भी ज्यादा व्यू हो चुके है। इस गाने की वजह से रेणुका पंवार को बहुत पहचान मिली। उसके बाद का सफ़र तो अभी तक जारी है और अब रेणुका सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। यह कहें तो ग़लत नहीं होगा।