12 की उम्र में ही सनी देओल हर रात छुपकर करते थे ये काम, पकड़े जाने पर धर्मेंद्र ने की थी धुनाई
अपनी शानदार एक्टिंग से अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता सनी देओल बचपन में काफी शरारती थे। लेकिन 12 साल की उम्र में सनी ने एक ऐसी शरारत कर दी जिसके बाद पिता धर्मेंद्र ने उनकी जमकर पिटाई की। तो आइए जानते हैं सनी ने ऐसा क्या किया था जिससे पिता धर्मेंद्र ने उन पर हाथ उठाया?
टीवी का लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में सनी देओल ने बात करते हुए इस राज पर से पर्दा उठाया कि, उन्हें कार चलाने का बहुत शौक था। लेकिन उनके घर में उन्हें कोई भी कार चलाने की इजाजत नहीं देता था। ऐसे में जब घर के सभी लोग सो जाते थे तो सनी अपने गैराज से दोस्त के साथ कार धकेल कर उसे सड़क पर ले आते थे। यह एक बार नहीं बल्कि वह रोज रात घर से दूर ले जाकर कभी बाइक तो कभी कार स्टार्ट कर पूरा मुंबई घुमा करते थे। लेकिन इस बात से जल्दी पर्दा उठ गया और और पिताजी ने उनकी जमकर पिटाई की।
बता दें, कुछ समय पहले अभिनेता धर्मेंद्र भी एक टीवी शो में गए थे जहां उन्होंने रैपिड फायर राउंड खेला था। इस दौरान शो के होस्ट ने धर्मेंद्र सिंह के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर कई सवाल पूछे थे। ऐसे में धर्मेंद्र ने सनी देओल को लेकर कहा था कि, वह एक बार सनी के खेलने के लिए एक बंदूक खरीद कर लाए थे। बंदूक से खेलते हुए सनी ने घर के सारे शीशे तोड़ दिए और इस बात पर उन्हें बहुत गुस्सा आया जिसके बाद उन्होंने सनी को पीटना शुरू कर दिया।
आगे धर्मेंद्र ने बताया कि, सनी को पीटने के बाद उन्हें बहुत दुख हुआ और वह आज भी इस पल को याद करते हैं तो उन्हें काफी तकलीफ होती है। धर्मेंद्र चाहते हैं कि, दोनों बेटे हमेशा उनके साथ समय बिताएं लेकिन वह दोनों उनसे इतना डरते हैं कि उनके पास बैठते तक नहीं है। धर्मेंद्र सनी और बॉबी एक साथ फिल्म ‘अपने’ में नजर आ चुके हैं। यह तीनों एक बार फिर ‘अपने 2’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म की सबसे खास बात यह होगी कि, इस सीक्वल में उनके साथ सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करन देओल भी नजर आएंगे।
बता दें, पिछले दिनों एक शो में करन देओल ने भी अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि, “एक बार स्कूल में कुछ लड़कों ने उन्हें मिलकर सबके सामने ग्राउंड में पटक दिया। इस दौरान उन पर स्कूल के सारे बच्चे हंसने लगे और कहने लगे कि यकीन नहीं होता कि यह सनी देओल का बेटा है और यह किसी से नहीं लड़ सकता।” करन ने बताया कि, “स्कूल के बच्चे उन्हें इस बात पर जज करते थे कि, अगर वह अभिनेता सनी देओल के बेटे हैं तो उन्हें फाइट करना बहुत अच्छे से आती होगी। कई बच्चे मेरा मजाक उड़ाते थे और ऐसे में मुझे बहुत शर्मिंदगी होती थी।”
आगे उन्होंने बताया कि, ऐसे में उनके घरवालों ने उनका पूरा सपोर्ट किया था। पिता सनी देओल उन्हें समझाते थे कि, वह इन सब बातों पर ध्यान न दें। जब भी वह घर में स्कूल की बात बताया करते थे तो उनकी मां भी उनका हौसला बढ़ाती थी। करन देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म का निर्देशन पिता सनी देओल ने ही किया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई।