इस साल शादी कर रहे हैं रणबीर और आलिया ? लारा दत्ता ने लगाई मुहर, जानें क्या कहा
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री लारा दत्ता इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसके चलते वे ख़ूब सुर्ख़ियों में हैं. वहीं इसी बीच अभिनेत्री लारा एक खास वजह से भी चर्चाओं का हिस्सा बन गई है. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी की ओर बड़ा इशारा किया है.
हाल ही में लारा दत्ता एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी जहां उन्होंने कई सारे बातें की. वहीं इंटरव्यू में अभिनेत्री से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर भी सवाल किया गया था. दरअसल, जब एक्ट्रेस से दोनों की शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इस पर बड़ा बयान दे दिया.
लारा दत्ता का ऐसा मानना है कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी कर सकते हैं. इस तरह से लारा ने रणबीर और आलिया की शादी पर बड़ा ख़ुलासा कर दिया है. गौरतलब है कि लंबे समय से फैंस और बॉलीवुड को रणबीर एवं आलिया की शादी का इंतज़ार है. हर किसी को यह जोड़ी काफी पसंद आती है और दोनों को अब सभी जल्द से जल्द पति-पत्नी के रूप में देखना चाहते हैं. फैंस के साथ ही लारा का भी यह मानना है कि, दोनों कलाकार इस साल शादी कर अपना घर बसा सकते हैं.
कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनके नए घर में देखा गया था. उन्होंने मुंबई में नया घर खरीदा था और माना जा रहा है कि विवाह बंधन में बंधने के बाद दोनों अपने इसी नए घर में रह सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.
बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. कई बॉलीवुड अदाकाराओं को डेट करने के बाद अब रणबीर का दिल आया है हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा आलिया भट्ट पर. दोनों अपने प्यार को खुले तौर पर दुनिया के सामने स्वीकार कर चुके हैं और दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.
रणबीर और आलिया के रिश्ते पर एक दूसरे के परिवार भी मुहर लगा चुके हैं और दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश है. जहां आलिया भट्ट, कपूर परिवार की बहू बनने के लिए तैयार है तो वहीं रणबीर कपूर भी भट्ट परिवार के दामाद बनने के लिए तैयार है. दिवंगत अभिनेता और रणबीर के पिता ऋषि कपूर भी आलिया को अपनी बहू बनते हुए देखना चाहते थे, लेकिन वे बीते साल कोरोना महामारी के दौरान दुनिया छोड़ गए थे.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो दोनों की आगामी फ़िल्म में ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल है. इस फ़िल्म के माध्यम से पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी. इस फ़िल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में होंगे.
वहीं लारा दत्ता के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही सुपरस्टार अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ में देखने को मिलेगी. फ़िल्म में लारा भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं. कुछ दिनों पहले रिलीज हुए ट्रेलर में लारा के लुक को काफी सराहा जा रहा है. फिल्में में अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ अहम रोल में वाणी कपूर, आदिल हुसैन और हुमा कुरैशी जैसे सितारें भी नज़र आने वाले हैं.