बिना नाविक के दो साल तक अकेले चलता रहा ‘घोस्ट शिप’। अब तट पर पहुँचा तो पता चली सच्चाई…
समुद्री यात्रा जितना रोमांचकारी होती है। उससे भी कहीं ज़्यादा यह डरावनी भी होती है। जी हां लहरों के साथ बहना कौन नहीं चाहता, लेकिन कभी कभी यहीं लहरें बड़ा ख़तरा भी पैदा कर देती हैं। गौरतलब हो कि वैसे तो समुद्री जहाजों का रखरखाव अच्छे से किया जाता है, ताकि वो सफर के दौरान धोखा ना दें। फ़िर भी कई बार तमाम सावधानियों के बाद भी समुद्र के बीचों-बीच जहाज खराब हो जाते हैं।
ऐसे में अगर तट करीब रहे तो उन्हें ‘टग बोट’ के जरिए खींच कर लाया जा सकता है, लेकिन जब तट हजारों मील दूर रहे तो उस जहाज को बचाने का कोई रास्ता नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हुआ था एक ‘घोस्ट शिप’ के साथ, जो अब आयरलैंड पहुंच चुका है।
दरअसल क़रीब दो साल पहले ‘एमवी अल्टा’ नाम के जहाज का इंजन अटलांटिक महासागर में खराब हो गया था। इंजीनियरों ने उसे बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। इसके बाद से उसके सारे कर्मचारियों को रेस्क्यू कर वापस बुला लिया गया और जहाज को बीच समुद्र में छोड़ दिया गया। बता दें कि वह जहाज दो साल तक समंदर में बहता रहा। कुछ दिनों पहले ही वो आयरलैंड के तट पर पहुंचा और चट्टानों के बीच जाकर अटक गया। बिना किसी नाविक के तट पर पहुंचे जहाज को देखकर लोग हैरान रह गए। साथ ही उसका नाम ‘घोस्ट शिप’ रख दिया।
बता दें कि आयरलैंड के अधिकारियों के मुताबिक खराब होने के बाद ये जहाज डेनिस नाम के तूफान से टकराया था। जिसके बाद वो कॉर्क के बालीकॉटन तट पर पहुंचा। जहां पर वो समुद्री चट्टानों के सहारे अटका हुआ है। जहाज का आधा हिस्सा सतह पर और आधा पानी के अंदर है। जब इलाके में शांति होती है, तो लहरें तेजी से जहाज से टकराती हैं, ऐसे में बहुत ही भयानक आवाज निकलती है। वहीं जहाज बहुत पुराना है, जिस वजह से कोई उस पर दावा भी नहीं कर रहा। साथ ही उसको निकालने का खर्च क़रीब 8.6 मिलियन पाउंड आएगा, इसलिए सरकार भी उसे नहीं छू रही है।
Rescue 117 was tasked earlier today to a vessel aground near Ballycotton, Cork. There was nobody on board. Previously the @USCG had rescued the 10 crew members from the vessel back in September 2018. The vessel has been drifting since and today came ashore on the Cork coastline. pic.twitter.com/NbvlZ89KSY
— Irish Coast Guard (@IrishCoastGuard) February 16, 2020
Two days ago @hmsprotector discovered this apparently abandoned Merchant Vessel whilst mid-Atlantic. We closed the vessel to make contact and offer our assistance, but no one replied! Whilst investigations continue we’re unable to give you more detail on this strange event.???? pic.twitter.com/x29sB5IF06
— HMS Protector (@hmsprotector) September 2, 2019
वहीं हाल ही में कुछ लोग इस जहाज के अंदर पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बनाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंदर का हाल लहरों के टकराने की वजह से बहुत बुरा हो गया है। वहीं कई हिस्से तो जंग की वजह से बर्बाद हो चुके हैं। जहाज छोड़ते वक्त नाविकों ने रस्सियों को डेक पर खुला छोड़ दिया था, जो वैसे की वैसी पड़ी हैं। इसके अलावा अंदर का ज्यादातर हिस्सा रखरखाव के अभाव में टूट चुका है। अगर कुछ दिनों तक जहाज ऐसे ही पड़ा रहा, तो बाकी का हिस्सा भी सड़ जाएगा। भले ही इस जहाज का नाम घोस्ट शिप हो, लेकिन इसके अंदर वीडियो बनाने वालों को ऐसी कोई चीज नहीं दिखी।