‘मेरी बीवी के सभी आरोप जूठे और बेतुके हैं, कानून पर भरोसा है, सच जल्द सामने आएगा’ -हनी सिंह
बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। वैसे तो हनी सिंह अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वे अपनी पत्नी शालिनी तलवार सिंह के कारण हर न्यूज चैनल पर छाए हुए हैं। दरअसल शालिनी ने अपने पति हनी सिंह और ससुरालवालों पर बहुत से गंभीर आरोप लगाए हैं। शालिनी का कहना है कि उनके साथ डोमेस्टिक वायलेंस यानि घरेलू हिंसा हुई है। रैपर की बीवी ने इसी के आधार पर केस भी दर्ज किया है।
बीवी के द्वारा लगे गए आरोपों के ऊपर अभी तक हनी सिंह ने कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। हनी सिंह ने अपना यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें वे पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बता रहे हैं।
View this post on Instagram
हनी सिंह अपने स्टेटमेंट में लिखते हैं ‘मैं बहुत ज्यादा दुख और तनाव में हूं। इसकी वजह 20 साल मेरी पत्नी रही शालिनी तलवार द्वारा मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप हैं। सभी आरोप बेतुके हैं। मैंने अपने लिरिक्स, हेल्थ और मीडिया के नेगेटिव करवरेज को लेकर कभी कोई स्टेटमेंट या प्रेस नोट जारी नहीं किया है। हालांकि इस बार में चुप्पी साधकर नहीं बैठ सकता हूं, क्योंकि कुछ आरोप सीधे मेरे परिवार के ऊपर लगाए गए हैं। मेरे बूढ़े माता पिता और मेरी यंग बहनें, जो मेरे साथ हमेशा बुरे समय में खड़े रहे हैं।’
हनी सिंह आगे लिखते हैं ‘मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल हो गए, मैंने देशभर के कई आर्टिस्ट और संगीतकारों के साथ काम किया है। सभी को पता है कि मेरा मेरी बीवी से कैसा रिश्ता है। वह (शालिनी) एक दशक से भी अधिक समय से मेरे क्रू का हिस्सा रही हैं। वह मेरे हर शूट, ईवेंट और मीटिंग में साथ रही हैं।’
हनी सिंह आगे कहते हैं ‘मैं सख्ती के साथ इन सभी आरोपों का खंडन करता हूं, लेकिन अब मैं इसके ऊपर कोई भी कमेंट नहीं करूंगा। यह मामला कोर्ट में चल रहा है और मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है। मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।’
‘लगाए गए आरोप अभी कोर्ट में सच साबित होना बाकी है। आदरणीय कोर्ट ने मुझे इन आरोपों का जवाब देने का अवसर प्रदान किया है। इस बीच मैं अपने फैंस और पब्लिक से विनम्र विनती करता हूं कि मेरे या मेरे परिवार के खिलाफ कोई भी धारणा न बनाए, पहले कोर्ट को दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अपना फैसला सुनने दीजिए। मुझे यकीन है कि न्याय मिलेगा और सच की जीत होगी’
अपनी बात को खत्म करते हुए हनी सिंह लिखते हैं ‘मुझे मेरे फैंस और शुभ चिंतकों का जो प्यार और सपोर्ट मिला है उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा। आप लोग ही मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा म्यूजिक बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। धन्यवाद। आपका यो यो हनी सिंह।’
गौरतलब है कि हनी सिंह की पत्नी शाली तलवार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 120 पन्नों की याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने हनी सिंह सहित सास भूपेंद्र कौर, ससुर सरबजीत सिंह और भाभी स्नेहा सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।