टोक्यो ओलंपिक 2020 : चार दशक का सूखा खत्म, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता मेडल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने पुरुषों के 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। बता दें, भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी है। खास बात यह है कि, भारत ने साल 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है।
शुरुआत में थोड़ा खराब प्रदर्शन रहा बावजूद इसके भारत ने पूरे मैच में अपनी बढ़त बनाए रखी। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक चला और आखिर में बेहतरीन बचाव करते हुए भारत ने जीत हासिल कर ली।
GET. SET. CHAK DE. ??
Let’s do this.
?? 0:0 ??https://t.co/FEfTJeTHxK#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/WhOPVq94Eu
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर दिया था जिसके बाद जर्मनी 1-0 से आगे हो गई थी। इस दौरान भारतीय टीम के पास जवाबी हमला करने का मौका था लेकिन वह चूक गई। पहला क्वार्टर जर्मनी भारत पर हावी रहा। पहले क्वार्टर में जर्मनी का आकर्षक खेल रहा। इस टीम ने पहले मिनट में ही गोल करके अपनी बढ़त बना ली थी। वहीं भारत ने इस पर शानदार बचाव किया और जर्मनी की बढ़त को 1-0 तक ही रखा। यहां पर श्रीजेश की खासतौर से तारीफ करनी होगी क्योंकि उन्होंने लगातार दो अच्छे सेव किए हैं। इसके बाद दूसरे हाफ में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया।
49′ Yellow Card for Tobias Hauke. ?
He will have to sit out of the game for a minimum of five minutes.
?? 4:5 ??#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
28′ Hardik Singh with a goal this time for India. ?
?? 3:2 ??#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/nf1AAaf35G
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
Chak De Fattey ! Burraaah
A landmark day for @TheHockeyIndia
After being down 3-1, INDIA fights back to win the bronze medal match 5-3, a first Olympic medal in #Hockey after 40 years. Mazaa aa gaya #IndvsGer pic.twitter.com/0T3ssVPnRG— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 5, 2021
India make a comeback into the game with 3⃣ wonderful goals in the second quarter. ?
It’s going to be an exciting second half.#GERvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/7r0YkGPH0H
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
भारतीय टीम ने न सिर्फ लगातार गोल किए बल्कि जर्मनी खिलाड़ियों पर टीम हावी होती नजर आई। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब जर्मनी 3-1 से आगे था लेकिन भारत ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से चारों खाने चित कर दिए और मैच 4-3 से आगे हो गया। बता दे, सिमरनजीत सिंह ने भारत के लिए दो गोल किए वहीं हार्दिक सिंह और रूपेंद्र पाल सिंह ने एक-एक गोल किया।
मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सुमित चोटिल भी हो गए थे। साथ ही कुछ बहस की वजह से मैच को बीच में रोका भी गया था। इसके बाद जर्मनी को दो बार पैनल्टी कॉर्नर के मौके मिले लेकिन भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने उन्हें रोककर भारत को ऐतिहासिक जीत की ओर पंहुचा दिया।
प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!
टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।
हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। ? #Tokyo2020
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
41 साल बाद ओलंपिक में पदक हासिल करने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “ऐतिहासिक….एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित हो जाएगा कांस्य पदक घर लाने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई इस उपलब्धि ने पूरे देश खासकर कि हमारे युवाओं में उत्साह भर दिया है भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।”