जब करीना की इस हरकत से दुखी हो गए थे करण जौहर, कहा- मुझे चोट पहुंची, वो 10 साल छोटी है
बॉलीवुड में कलाकारों के बीच अनबन की खबरें आम बात है. बॉलीवुड में जहां अक्सर कलाकारों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है तो वहीं इनके झगड़े भी बहुत मशहूर है. हिंदी सिनेमा की बेहद ख़ूबसूरत और मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान का भी कई हस्तियों से मनमुटाव रहा है और इस सूची में मशहूर फ़िल्म मेकर करण जौहर का नाम भी शामिल है.
एक समय करण जौहर और करीना कपूर खान के रिश्ते भी बिगड़ गए थे. दोनों कलाकारों ने करीब साल भर एक दूसरे से बात नहीं की थी. चाहे आज के समय में हिंदी सिनेमा में करीना कपूर खान और फिल्म मेकर करण जौहर की दोस्ती काफी पक्की मानी जाती हों हालांकि एक समय दोनों के बीच मनमुटाव था. बाद में दोनों के बीच रिश्ते करीना कपूर की पहल के बाद सुधरे थे और दोनों ने फिर साथ में भी काम किया. आइए आज आपको बताते हैं कि दोनों के बीच रिश्ते किस बात को लेकर बिगड़े थे.
दरअसल, बात यह है कि एक फ़िल्म के सिलसिले में करण जौहर ने करीना कपूर खान को अप्रोच किया था. हालांकि करीना ने फ़िल्म में काम करने के बदले में ऐसी डिमांड कर दी जिसे पूरी कर पाना करण के लिए मुश्किल था. बता दें कि, करण से करीना ने शाहरुख़ खान के बराबर फीस मांगी थी और इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.
इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने किया था. करण ने अपनी बॉयोग्राफी ‘द अनसूटेबल बॉय’ में इस किस्से को जगह दी है. करण ने अपनी बॉयोग्राफी में लिखा है कि, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ मूवी को रिलीज हुए सप्ताहांत हो गया था, मैंने करीना को कल हो ना हो ऑफर की और उन्होंने उतना ही पैसा मांगा जितना शाहरुख को इस फिल्म के लिए मिल रहा था. मैंने कहा, सॉरी!’ करण को करीना की इस बात ने काफी परेशान कर दिया था.
फ़िल्म मेकर ने आगे लिखा था कि, ‘मुझे बहुत चोट पहुंची. मैंने अपने पिता को कहा, ‘इस भाव-ताव के कमरे को छोड़िए, और मैंने उसे फोन किया. उसने मेरा फोन नहीं उठाया. तब मैंने कहा, ‘हम इसे अपनी मूवी में नहीं लेंगे और प्रीति जिंटा को इस मूवी में ले लिया. करीना और मैंने करीब एक साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की. हम पार्टीज में एक दूसरे की तरफ सिर्फ देखते थे. वह बच्ची थी, वह मेरे से करीब 10 साल छोटी है.’
करण जौहर ने आगे इस बारे में लिखा कि, ‘हम नवंबर में ‘कल हो ना हो’ रिलीज करने वाले थे. हमने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर तक फिल्म की शूटिंग की. मुझे गाने शूट करने थे, प्रोमो बनाने सहित कई काम थे. मुझे वापस आना था और मेरे पिता का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था. इसी दौरान करीना ने मुझे कॉल किया. ये अगस्त की बात है. हमने 9 महीने से बात नहीं की थी. उसने मुझे फोन किया और बोली, ‘मैंने यश अंकल के बारे में सुना. वह फोन पर ही बहुत इमोशनल हो गई और बोली,’आई लव यू और मुझे माफ कर दो कि मैं तुमसे टच में नहीं रही. चिंता मत करो.’
बता दें कि करीना का फोन करण और उनके रिश्ते के लिए बेहतर साबित हुआ और फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. दोनों ने इसके बाद साथ में ‘एक मैं और एक तू’, ‘गुड न्यूज’, ‘कुर्बान’ जैसी फिल्मों में काम किया. अब दोनों एक दूसरे के बेहद पक्के दोस्त है.