तापसी पन्नू के शादी न होने से परेशान थे उन के माता पीता, फिर बेटी ने किया अपनी शादी पर खुलासा
हिंदी सिनेमा की ख़ूबसूरत और जानी मानी अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हिंदी सिनेमा में खुद को बेहतर तरीके से स्थापित कर चुकी हैं. उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है और धीरे धीरे वे अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत रही हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तापसी अब बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन गई है. वे अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में जन्मी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी ख़ूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. साथ ही वे अपनी निजी ज़िंदगी के चलते भी सुर्ख़ियों का हिस्सा बन जाती है. हालांकि उनकी निजी ज़िंदगी किसी से छिपी नहीं है. उनकी ज़िंदगी के बारे में हम आपसे इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा है कि वे अपने माता पिता की मर्जी के बिना शादी नहीं करेंगी.
साथ ही तापसी पन्नू ने यह भी कहा है कि उनके माता पिता को उनकी शादी की चिंता है और वे एक्ट्रेस की शादी को लेकर परेशान भी है. हाल ही में अभिनेत्री एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी इस दौरान उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और शादी को लेकर चर्चा की. तापसी ने साफ तौर पर कहा कि वे ऐसे शख़्स से शादी नहीं करेंगी जो कि उनके माता पिता को पसंद न आए.
तापसी के मुताबिक़, अगर मैं किसी के साथ रिश्ते में हूं या किसी को डेट कर रही हूं और वो शख़्स पैरेंट्स को पसंद न आए तो फिर मैं ऐसे व्यक्ति से शादी करना पसंद नहीं करूंगी. मैं अपने पैरेंट्स की पसंद से ही शादी करूंगी.
तापसी ने इस पर बात करते हुए आगे कहा कि, ‘मैंने जिनको भी डेट किया है उनसे हमेशा कहा है कि मैं अपने पैरेंट्स की रजामंदी के बिना शादी नहीं करूंगी. मेरे साथ ऐसा होता था कि मैं जिसे भी डेट करती हूं उसको लेकर मेरे मन में यही खयाल आता कि इससे शादी कर लूं. दरअसल, जिसे भी मैं डेट करती हूं मेरे दिमाग में आता है कि हां इससे शादी हो सकती है तो इस इंसान के ऊपर टाइम और एनर्जी खर्च कर सकते हैं.
मुझे टाइम पास करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. तो मेरा यही है कि अगर नहीं हो पाएगा कुछ आगे तो मत करो. मेरे पैरेंट्स का वहीं कहना है कि भाई तू कर ले प्लीज शादी, बस तू कर ले, किसी से भी कर बस कर. उनको चिंता है कि मैं शायद कभी शादी नहीं करूंगी.’
मैथियास बोए के साथ रिश्ते में हैं तापसी पन्नू…
गौर करने वाली बात है कि तापसी पन्नू का अफ़ेयर बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए के साथ चल रहा है. दोनों को कई बार एक साथ छुट्टियों का लुत्फ़ उठाते हुए देखा जा चुका है. कुछ समय पहले दोनों को मालदीव में देखा गया था.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में तापसी पन्नू को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था. फिल्म को फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. वहीं उनकी आने वाली फिल्मों में ‘लूप लपेटा’, ‘ब्लर’ और ‘रश्मि रॉकेट’ आदि शामिल है.