यूपी की यह होनहार बेटी 28 जुलाई को लौटने वाली थी घर। उसके पहले ही पहुँच गई बाढ़ में बह जाने की ख़बर…
परीक्षा देने के लिए गाज़ियाबाद लौटने वाली थी यह होनहार लड़की, लेकिन उसके पहले ही हो गया हादसा। पढ़िए पूरी ख़बर...
पहाड़ी राज्यों में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बदल फटने से वहां के हालात खतरनाक बने हुए हैं। इसी के अंतर्गत देवभूमि हिमाचल में भी बीते दिनों से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। इस बारिश से न सिर्फ़ जनजीवन अस्त-व्यस्त नजऱ आ रहा है, बल्कि बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कईयों की जान भी ले ली है। बता दें कि बुधवार को बाढ़ की चपेट और भूस्खलन की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग अभी भी लापता हैं। इसी बाढ़ की चपेट में उत्तर प्रदेश की विनीता चौधरी नाम की एक बिजनेस वुमन भी आ गई और यह होनहार लड़की भी बाढ़ में बह गई। जिसकी पुष्टि कुल्लू के एसपी ने की है।
दरअसल, विनीता मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निस्तौली गांव की रहने वाली थी। वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बाण गंगा के पास पार्वती वैली में ‘कसौल हाइट्स’ नाम से रिसॉर्ट चलाती थी। वह दिल्ली के अर्जुन के साथ पार्टनर थी और कैंपिंग साइट पर वह बतौर मैनेजर काम कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को विनिता अपने कैंपिंग साइट पर थी। इसी दौरान तेज बारिश के बाद बादल फटने से ब्रह्मगंगा नाले में अचानक पानी का तेज बहाब आया। यह देख वह अपना सामान समेटने लगी। अपने टेंट में सो रहे पर्यटकों को उठाने लगी और उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही थी। लेकिन दूसरों की जिंदगी बचाने की खातिर उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।
बता दें कि विनिता के टेंट में सोने वाले लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे अचानक पानी का तेज बहाव आया और देखते ही देखते कैंपिंग साइट के चारों तरफ पानी भर गया। इस दौरान विनीता अपने टेंट में सोने वाले पर्यटक और बिजनेस पार्टनर अर्जुन फारसवाल को बचाने के लिए दौड़ी। अर्जुन को नींद में से उठाया, लेकिन वह पार्टनर को बचाते-बचाते खुद बह गई।
#WATCH | A 25-year-old woman & her minor son got washed away while passing by the side of Brahamganga tributary of Parvati river in Kullu, Himachal Pradesh today morning. Both are still untraceable: Ashutosh Garg, Deputy Commissioner, Kullu pic.twitter.com/4Y70skSGRs
— ANI (@ANI) July 28, 2021
फिलहाल अर्जुन घायल होने के कारण कुल्लू अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन विनीता का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। ब्रह्म गंगा में बाढ़ से चार लोग लापता हैं, जिनमें एक स्थानीय महिला पूनम (26) अपने बेटे निंकुज (4) के साथ लापता है। बता दें कि घटना होने से कुछ घंटों पहले ही विनिता ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। वह बुधवार शाम को गाजियाबाद आने वाली थी।
वह डीएसएसबी की तैयारी कर रही थी। दो अगस्त को इसका पेपर होना है, इसलिए 28 जुलाई को उन्हें गाजियाबाद स्थित घर लौटना था, लेकिन उसके आने से पहले ही यह बुरी खबर आ गई। इसी मामले में कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने विनीता के बह जाने की खबर उसके परिजनों को दे दी है। विनीता के पिता विनोद कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस अभी भी विनीता को तलाशने में जुटी हुई है।