ऐसी luxury life जीती हैं नुसरत जहां, रहती है आलीशन बंगले में, देखें तस्वीरें
टीएमसी सांसद व बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री नुसरत जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। नुसरत जहां ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और इसमें जीत हासिल की थी। जिसके बाद से ही ये सुर्खियों में रहने लगी। बंगाली फिल्मों में काम करके नुसरत जहां ने खूब नाम व पैसे कमाएं हैं और आज ये करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। दरअसल नुसरत ने लोक सभा चुनाव के लिए भरे हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का जिक्र किया था और बताया था कि इनके पास 2.90 करोड़ की संपत्ति है।
नुसरत जहां की ओर से भरे गए हलफनामे के अनुसार इनके पास 2.90 करोड़ की संपत्ति में करीब 90 लाख की चल संपत्ति शामिल है। इनके पास 5 लाख कैश और करीब 30 लाख का बैंक डिपॉजिट है। इसके अलावा इंश्योरेंस स्कीम में नुसरत ने करीब ढाई लाख का निवेश कर रखा है। वहीं फिल्मों से होने वाली कमाई के बारे में नुसरत ने बताया कि ये सालाना करीब 5 लाख रुपये फिल्मों से कमाया करती हैं।
View this post on Instagram
इन सबके अलावा नुसरत के पास करीब 450 ग्राम सोने और हीरे के आभूषण भी हैं। हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक इनके पास रखे गहनों की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपए है।
हैं दो लग्जरी कार
नुसरत के पास कुल दो लग्जरी कार हैं। जिनकी कीमत करीब 35 लाख है। इनमें एक BMW 5 सीरीज और एक फोर्ड एंडेवर कार शामिल है। जिसे इन्होंने साल 2016 में खरीदा था। इसके अलावा नुसरत के पास कोलकाता में एक आलीशान बंगला है। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
नुसरत के अनुसार साल 2017-18 में इनकी ओर से करीब 25 लाख रुपये बतौर इनकम टैक्स चुकाए गए थे। इनपर करीब 1.70 करोड़ की देनदारी भी है। जिसमें होम और कार लोन शामिल है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विवादों के चलते रहती हैं सुर्खियों में
ये अपने काम से ज्यादा अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में ये अपने पति निखिल जैन से अलग हो गई हैं और अपनी शादी को इन्होंने अवैध करार दिया है। दरअसल नुसरत जहां ने चुनाव जीतने के बाद जून 2019 में कारोबारी निखिल जैन से शादी की थी। हालांकि अब इन्होंने इस शादी को अवैध करार दिया है और कहा है कि ये निखिल के साथ लिव इन में रह रही थी। अपनी शादी को अवैध करार देते हुए नुसरत ने कहा है कि तुर्की के रिवाजों के मुताबिक ये शादी हुई थी। जिसे भारत में कानूनी मान्यता नहीं मिली है।
इस वक्त नुसरत गर्भवती भी हैं। हालांकि इनके पति निखिल जैन ये साफ कर चुके हैं कि ये बच्चा उनका नहीं है। निखिल जैन ने नुसरत और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो 6 महीनों से अलग रह रहे हैं। नुसरत ने अचानक से घर छोड़ दिया था और अपने फ्लैट में शिफ्ट हो गई। उन्हें नुसरत के गर्भवती होने की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं नुसरत से पैसे ठगने के आरोप पर भी इनकी सफाई आई थी। जिसमें निखिल ने कहा था कि उन्होंने केवल वहीं पैसे नुसरत से लिए थे। जो कि लोन के वक्त नुसरत को उन्होंने उधार में दिए थे।