धर्मेंद्र को रद्दीभर भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पिता, फिर एक्टर ने इस तरकीब से की शादी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने 1980 में शादी रचाई थी। ये धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी। इसके पहले वे 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से दूसरी शादी की थी। इसके लिए उन्होंने अपना धर्म तक परिवर्तित कर लिया था। धर्मेंद्र के पहली शादी से चार बच्चे हैं – सनी देओल, बॉबी देओल, विजिता देओल और अजीता देओल। वहीं दूसरी शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और आहना देओल हैं।
हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। दरअसल हेमा के घरवालें इस शादी के खिलाफ थे। खासकर हेमा मालिनी के पिता को धर्मेंद्र एक आंख नहीं भाते थे। आलम ये था कि वे बेटी हेमा के साथ शूटिंग तक पर जाते थे ताकि धर्मेंद्र पर नजर रख सके। हालांकि धर्मेंद्र भी कम नहीं थे। वे हेमा के साथ समय बिताने की तरकीब ढूंढ ही लेते थे। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने हाल ही में ‘इंडियन आइडल 12’ में किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने उन्हें हासिल करने के लिए हार नहीं मानी और मेरे पिता के सख्त खिलाफ होने के बावजूद मुझ से शादी कर ली।
इस बात का खुलासा करते हुए हेमा मालिनी ने ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर बताया कि ‘वैसे तो अक्सर मेरी मां या मौसी मेरे साथ शूट पर जाया करती थी, लेकिन एक सॉन्ग की शूट के समय मेरे पिता मेरे साथ आ गए। उन्हें इस बात का टेंशन राहत था कि मैं और धरम जी साथ में समय बिताएंगे। उन्हें पहले से ही पता था कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।’
हेमा अपने पिता और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर आगे बताती हैं ‘मुझे अच्छे से याद है कि हम लोग जब कार में सफर किया करते थे तो पिताजी तुरंत गाड़ी में आकार मेरे पास बैठ जाया करते थे। वे नहीं चाहते थे कि धरम जी मेरे साथ बैठें। हालांकि धरम जी भी कुछ कम नहीं थे। वे आकर मेरी अगली सीट पर बैठ जाया करते थे।’
कुछ मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र को अपने घर से धक्के मारकर निकाल दिया था। उन्होंने एक्टर से कहा था कि ‘तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते हो? तुम शादी-शुदा हो और मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते हो।’ दरअसल हेमा के पिता को इस शादी से सबसे बड़ी दिक्कत यही थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। इसलिए वह अपनी बेटी की शादी उनसे नहीं करवाना चाहते थे। हालांकि धर्मेंद्र ने भी हार नहीं मानी और हेमा से शादी करके ही दम लिया।
धर्मेंद्र से दूसरी शादी को लेकर हेमा ने एक बार कहा था कि ‘मैंने इस बात का पूरा ख्याल रखा था कि इस शादी से धरम जी की पहली पत्नी और बच्चों को कोई परेशान न हो। मैं उनकी लाइफ में अपना दखल मौजूद नहीं कराना चाहती थी। मैंने धरम जी को उनकी फैमिली और परिवार से कभी अलग नहीं किया। मैं बस धरम जी के साथ ज़िंदगी बिताना चाहती थी। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तभी समझ गई थी कि ये मेरे लिए बने हैं।’