सोशल मीडिया पर रोज नए नए वीडियो वायरल होते है। कुछ वीडियो मजेदार होते है तो वही कुछ वीडियो हैरानी भरे होते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की कुत्तों के सामने नाच रही है। गौरतलब हो कि करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में रात में सड़क पर कुछ कुत्तों के बीच एक लड़की नजर आ रही है और वो अचानक से कुत्तों के बीच डांस करना शुरु कर देती है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘जब तक है जान मैं नाचूंगी’ गाना चल रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें कि फिल्म ‘शोले’ (Sholay) बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी रही है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के डायलॉग भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं, ऐसा ही एक फेमस डायलॉग है ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ (Basanti in Kutton Ke Samne Mat Nachna)। फिल्म में धर्मेंद्र यह डायलॉग हेमा मालिनी से कहते हैं, जो सदा के लिए अमर हो गया है।
हालांकि अब असल जिंदगी में कोई कुत्तों के सामने नाचता दिख भी जाए तो यह डायलॉग खुद ब खुद लोगों के मुंह से निकल ही आता है। इन दिनों एक लड़की सुनसान सड़क पर कुत्तों के सामने जमकर नाच रही है। मजेदार बात यह है कि कुत्ते उस लड़की को हैरानी भरी नजर से देख रहे है।
Basanti इन कुत्तों के सामने …☺️????
Basanti kutton ke saamne naachin….☺️☺️?? pic.twitter.com/rtn4r8PpMw
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 17, 2021
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। आखिरकार बसंती कुत्तों के सामने नाची। वहीं बता दें कि ये लड़की कौन है और कुत्तों के सामने कहां और क्यों नाच रही है? इसकी जानकारी वीडियो में नहीं है।