बेहद खूबसूरत थी ऋषि कपूर की बहन रितु, अमिताभ की थीं समधन, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
कपूर परिवार हिंदी सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित, सफ़ल, चर्चित और बड़ा परिवार है. कपूर परिवार को हिंदी सिनेमा का पहला परिवार भी कहा जाता है. कपूर परिवार ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक नगीने दिए है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर परिवार की चार पीढ़ियों ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है और यह सिलसिला जारी है.
कपूर खानदान से जुड़ा लगभग हर एक शख़्स हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहा है. पथ्वीराज कपूर के तीनों बेटों राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया. राजा कपूर तो हिंदी सिनेमा में शोमैन के नाम से मशहूर हुए. राज कपूर के तीन बेटे हुए रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर.
तीनों ने बॉलीवुड में काम किया और ऋषि कपूर को तो अभिनेता के रुप में अपार सफ़लता हासिल हुई. तीन बेटों के अलावा राज कपूर की दो बेटियां भी हुई. जिनका नाम रीमा कपूर और रितु नंदा (Ritu Nanda) हुआ. आज हम आपसे रितु नंदा (Ritu Nanda) के बारे में कुछ ख़ास बातें करने जा रहे हैं.
बताया जाता है कि पांचों ही बच्चों में राज कपूर की सबसे लाड़ली रितु नंदा (Ritu Nanda) थी. रितु ने अपने पिता और भाईयों एवं अपने खानदान की तरह फ़िल्मी दुनिया में अपना करियर नहीं बनाया. लेकिन दिखने में वे किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम बिलकुल नहीं थी. रिश्ते में रितु सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की समधन थीं. रितु के बेटे निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है.
बता दें कि रितु के दादाजी यानी कि पृथ्वीराज कपूर की देश के पहले पीएम रहे पंडित नेहरू से अच्छी दोस्ती थी और देश की पहली महिला पीएम रही इंदिरा गांधी इस दोस्ती को रिश्ते में बदलना चाहती थीं. अतः रितु नंदा की शादी भारत के भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी से होने वाली थी.
इंदिरा का मन रितु को अपने घर की बहू बनाने का था. लेकिन इंदिरा द्वारा राजीव को अपने मन की बात बताने से पहले राजीव ने ही अपनी मां को अपने दिल का हाल सुना दिया और यह रिश्ता नहीं हो सका. इसके बाद साल 1969 में 21 साल की उम्र में रितु ने दिल्ली के बिजनेस मैन राजन नंदा संग सात फेरे लिए थे.
गिनीज बुक में दर्ज है रितु नंदा का नाम…
रितु नंदा लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन से जुड़ी हुई थीं. इसके साथ काम करते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा किया कि उनका नाम गिनीज बुक दर्ज हो गया है. उन्होंने एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचे थी और उनके इस कारनामे को गिनीज बुक ने भी नमन किया.
30 अक्टूबर 1948 को मुंबई में जन्मी रितु नंदा ने करीब डेढ़ साल पहले दुनिया छोड़ दी थी. उनका 71 साल की उम्र में 14 जनवरी 2020 को दिल्ली में निधन हो गया था. वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं. 7 साल तक कैंसर से लड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
रितु के अंतिम संस्कार में बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था और कपूर एवं बच्चन दोनों ही परिवारों ने रितु को नम आंखों के साथ आख़िरी विदाई दी थी.