धोनी के 55 एकड़ में फैले फार्म हॉउस में है 70 गाय, क्रिकट छोड़ने के बाद यहीं आते हैं नज़र : देखें
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान और सफ़ल कप्तानों की जब भी बात होती है तो हर किसी के जेहन में सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम आता है. 2007 के पहले ही टी-20 विश्वकप में धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को विश्व विजयी बना दिया था. वहीं फिर 4 साल के बाद धोनी ने साल 2011 का एकदिवसीय विश्वकप भी भारत की झोली में डाल दिया था. 28 सालों के बाद भारत क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना था. इससे पहले महान क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में वर्ल्डकप जीता था.
साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी दिलाया था. धोनी न केवल भारत बल्कि दुनिया के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने ICC के तीनों बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्डकप, टी-20 वर्ल्डकप और चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. एक बेहतर कप्तान होने के साथ ही धोनी एक दमदार बल्लेबाज भी थे. बीते साल 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसी के साथ करोड़ों फैंस की आंखें नम हो गई थी.
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वे आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल 2021 में वे चेन्नई सुपर किंग्स की कमाल संभालते हुए दिखें वहीं अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दोबारा वे पीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. लेकिन वे इसके अलावा अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी को अक्सर अपने फार्म हॉउस पर समय बिताते हुए देखा गया है. वे यहां पर खेती बाड़ी भी करते हुए देखें गए हैं.
बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं और रांची में ही उनका बेहद लग्ज़री और शानदार फार्म हॉउस बना हुआ है. धोनी के फार्म हॉउस का नाम ‘कैलाशपति’ है और यह 55 एकड़ में फैला हुआ है. धोनी बीते दिनों अपने फार्म हॉउस पर खेती करते हुए नज़र आए थे. कैप्टन कूल ने ढेरों मौसमी सब्जियां लगवाई है. धोनी अपने फार्म हॉउस पर एक अच्छा ख़ासा समय व्यतीत कर लेते हैं.
धोनी के फार्म हॉउस में टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली जैसी सब्जियों का उत्पादन होता है. जानकारी के मुताबिक़, एक दिन में 80 किलो टमाटर का उत्पादन होता है. ये टमाटर बाजार में काफी पसंद किए जाते है और धोनी के फार्म हॉउस के टमाटर ताजे और बेहद पौष्टिक होते है. इसके पीछे का कारण है कि धोनी के फार्म हॉउस में सब्जियों का उत्पादन ऑर्गेनिक रूप से होता है.
टमाटर के अलावा धोनी के फार्म हॉउस में उगने वाली अन्य सब्जियों की भी ऐसी ही डिमांड है. धोनी के फार्म हॉउस में ढेर सारी गायें भी है. हर दिन यहां से 300 लीटर दूध का उत्पादन होता है. धोनी के फार्म हॉउस का दूध 55 रुपये लीटर में बिकता है. धोनी को कई बार अपने फार्म हॉउस की गायों के साथ भी देखा गया है. धोनी के फार्म हॉउस में करीब 70 गाय है.
बता दें कि, धोनी के इस फार्म हॉउस के रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी शिवनंदन और उनकी पत्नी सुमन यादव के कंधो पर है. धोनी के फार्म हॉउस का पूरा काम काज शिवनंदन और सुमन ही देखते है.