Interesting

34 बार फ़ेल होने के बाद इंस्पेक्टर बनने वाले इस शख़्स की प्रेम कहानी है बेहद ख़ास…

अपनी प्रेम कहानी में पहली बार मे हो गया था पास, 34 बार फेल होने के बाद अफसर बना संदीप बुडानिया

आपने अपने बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि, “असफलता ही सफलता की कुंजी है।” वास्तव में यह बात सच भी है। अब आप एक चींटी का ही उदाहरण ले लीजिए। वह सबसे मेहनती जीवों में से एक मानी जाती है। वह निरंतर प्रयास करती रहती है तब जाकर कहीं उसे सफलता मिल पाती है। ऐसे में कहने का मतलब यह है कि एक बार असफ़ल हुए तो इसका मतलब यह नहीं कि आपने वह काबिलियत नहीं, कि आप सफ़ल हो सकें। असफ़ल होने का मतलब यह होता है कि आप अपना मूल्यांकन करें कि कमी कहाँ रह गई। फ़िर उसमें सुधार करके आगे बढ़ें। जी हां हम आपको आज एक ऐसी ही कहानी से रूबरु करने जा रहें। जिसके जीवन में असफ़लता ही असफलता लिखी थी, लेकिन फ़िर भी उसने हार नहीं मानी और अंत में जाकर उसे सफ़लता मिल ही गई।

Sandeep Income Tax Inspector

जी हां यह कहानी है एक ऐसे 28 साल के लड़के की। जिसने अपनी उम्र से भी ज्यादा बार असफलताएं देखीं। बार-बार टूटा। खूब रोया। किस्मत को भी जमकर कोसा। मगर 10 साल तक लगातार हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करना नहीं छोड़ा। एक कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी कि “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान । रसरी आवत-जात के, सिल पर परत निशान।” इस कहावत को कहीं न कहीं इस युवक ने चरितार्थ किया है। जिसका नतीजा यह रहा कि वह 34 बार फेल होने के बाद भी आज आयकर विभाग में इंस्पेक्टर है। जिसका नाम है संदीप बुडानिया।

sandeep-budania

बता दें कि संदीप बुडानिया मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं की चिड़ावा तहसील की अलीपुर ग्राम पंचायत में मालीगांव के पास नारनोद के रहने वाला है। वही यह कहा जा रहा है कि सन्दीप झुंझुनूं जिले का पहला लड़का है, जो लगातार 34 बार फेल होने के बाद 35वें प्रयास में सफल होकर अब आयकर विभाग में निरीक्षक पद पर दिल्ली में सेवाएं दे रहें हैं।

sandeep-budania

वहीं आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान ही दिल्ली आयकर इंस्पेक्टर संदीप बुडानिया ने अपने 34 प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल होने से लेकर अपने स्कूल टाइम की लव स्टोरी तक सब कुछ बयां किया था और साथ ही बताया कि कभी ताने मारने वाले लोग ही अब इन पर कैसे गर्व करते हैं? संदीप बुडानिया ने इंटरव्यू के दौरान यह बात बताई थी कि उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। संदीप के पिता रमेश बुडानिया भारतीय सेना में सुबेदार थे। 2009 में रिटायर हो गए। मां सुनीता देवी गृहिणी हैं। बड़ा भाई मनोज बुडानिया जयपुर में बिजनेस करते हैं। बड़ी बहन संजू की शादी हो चुकी है। जो कि दिल्ली में निजी स्कूल में टीचर हैं। वहीं संदीप की पत्नी का नाम नीतू फोगाट है।

Sandeep Income Tax Inspector

कई आर्मी स्कूल से की पढ़ाई…

sandeep-budania

मालूम हो कि पिता रमेश बुडानिया चूंकि भारतीय सेना में थे। इस कारणवश संदीप बुडानिया का जन्म 18 अक्टूबर 1992 को पाठनकोट में हुआ। यहीं पर इनकी शुरुआती शिक्षा हुई। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने पिता के ट्रांसफर के चलते दिल्ली केंट, ग्वालियर केंट व हिसार केंट की आर्मी स्कूल से की। 11वीं के बाद की पढ़ाई झुंझुनूं एकेडमी से और इंजीनियरिंग श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी से की।

sandeep-budania

डिफेंस में जाने का ख्वाब देखते थे संदीप…

sandeep-budania

इंटरव्यू के दौरान संदीप ने बताया कि मेरी रगों में एक फौजी का खून दौड़ रहा है। मेरा भी बचपन से ही ख्वाब था कि मैं डिफेंस सर्विस में जाकर देश की रक्षा करूं। मैंने पिता की फौजी जिंदगी देखी है। वर्दी से मुझे भी काफ़ी लगाव था, मगर इस बात का अफसोस जिंदगी भर रहेगा कि मैं फौजी नहीं बन पाया।

19 बार डिफेंस की परीक्षा में हुए फ़ेल…

sandeep-budania

ऐसा नही है कि सन्दीप को सिर्फ़ डिफेंस में न जा पाने का मलाल भर है, बल्कि संदीप ने डिफेंस सर्विस में जाने के लिए खूब प्रयास भी किए। लेकिन उनकी क़िस्मत उन्हें वहां पहुँचने से बार-बार रोकती रही। 12वीं की परीक्षा पास करने के साथ ही एनडीए की परीक्षा देनी उन्होंने शुरू कर दी थी। फिर सैन्य अफसर बनने के लिए एसबीएस, टीईएस, एएफकैट, टीजीटी, सीडीएस व नेवी पायलट आदि की 19 बार परीक्षाएं दी और सभी में वे फेल रहें।

sandeep-budania

इसके बाद जब डिफेंस सेवाओं में जाने की उम्र निकल गई तो संदीप बुडानिया चुपचाप नहीं बैठे और उन्होंने अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग्य आजमाना शुरू किया। साल 2013 से लेकर 2016 तक उन्होंने एसआई, सीपीओ, एसएससी, सीजीएल, एलआईसी एएओ, असिस्टेंट कमांडेंट, एबीआई पीओ, आरआरबी पीओ, एसबीआई क्लर्क और आयकर विभाग में निरीक्षक पद के लिए परीक्षाएं दी। इनमें से कई परीक्षाएं लगातार दो साल तक दी। क़रीब दस परीक्षाओं में वो साक्षात्कार तक भी पहुँचें, लेकिन पूर्णरूप से सफलता उनके हाथ नहीं लगी।

sandeep-budania

फ़िर एक दिन वह आया। जिसके लिए संदीप लगातार प्रयासरत थे। संदीप बुडानिया कहते हैं कि साल 2010 से तीन दर्जन प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सा लिया। हर बार निराशा हाथ लगी, मगर मुझे कामयाब होने की उम्मीद थी। जो 5 अगस्त 2017 को पूरी हो गई। इस दिन आयकर विभाग निरीक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया था और मैं पास हो चुका था। यह दिन मैं जिंदगी में कभी नहीं भूल पाउंगा। मालूम हो कि सितम्बर 2018 से आयकर विभाग दिल्ली में इंस्पेक्टर पद पर संदीप अपनी सेवाएं दे रहें हैं।

लोग मारने लगे थे ताना और अब करते हैं गर्व…

Sandeep Income Tax Inspector

संदीप बताते हैं कि इतनी बार असफल होने के बाद लोगों ने ताना मारना शुरू कर दिया था। लोग कहते थे कि अफसर बनने की तो भूल ही जाओ। हां, कम से कम कहीं बाबू तो जरूर बन जाओगे। आज वो ही लोग संदीप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के टिप्स लेते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बीच चल रही थी प्रेम की नैय्या…

sandeep-budania

झुंझुनूं जिले के छोटे से गांव नारनोद के लड़के का दिल्ली में इनकम टैक्स अफसर बनने का सफर काफ़ी रोमांचक है। वहीं, इनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है। इन्हें 11वीं कक्षा में ही झुंझुनूं जिले के ही गांव कासिमपुरा की नीतू फोगाट से प्यार हो गया था। दोनों एक साथ झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ा करते थे। कक्षाएं अलग-अलग कैम्पस में लगती थीं, मगर ये बस में एक साथ आते जाते थे। अब ऐसे में आप सभी सोच रहें होंगे कि संदीप इतनी बार फ़ेल रहें तो कहीं न कहीं इसमें हाथ उनके इस प्रेम कहानी का रहा होगा। वैसे यह सवाल सिर्फ़ आपका ही नहीं, बल्कि उस वक्त उन तमाम लोगों का भी यही सवाल था, जो संदीप बुडानिया और नीतू फोगाट के रिलेशन से वाकिफ थे।

sandeep-budania

संदीप के अनुसार लोग तो यहां तक कहते थे कि वह जयपुर में कोचिंग करने नहीं जाता बल्कि नीतू के साथ घूमता है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल हो जाता है। लेकिन संदीप इस मामले में अलग विचार रखते हैं। उनका कहना है कि, “भले ही जमाने को लगता था कि मैं कुछ नहीं कर पाउंगा, मगर नीतू का हमेशा यही कहना था कि कोई बात नहीं। इस बार पास नहीं हुए तो भी मेहनत जारी रखो। एक ना एक दिन कामयाबी तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी। नीतू के साथ ही संदीप के परिजनों ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया।” संदीप इस बात को मानते हैं कि उन्होंने 34 में से पांच-छह परीक्षाओं की तैयारी दिल से नहीं की थी, मगर शेष 28-29 परीक्षाओं में जी जान लगा दी थी।

इंस्पेक्टर बन मांगा नीतू का हाथ…

sandeep-budania

संदीप और नीतू की लव स्टोरी भले स्कूल के दिनों से चल रही थी और संदीप के घर वालों को भी दोनों के रिश्ते के बारे में पता था। लेकिन करीब नौ साल तक दोनों सिर्फ़ रिलेशनशिप में ही रहे। वहीं जब अगस्त 2017 में आयकर विभाग निरीक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया तो उसके बाद नीतू ने अपने घर पर बताया कि वो संदीप को पसंद करती है।

sandeep-budania

बता दें कि नीतू फोगाट गांव कासिमपुरा के विजेंद्र कुमार की बेटी है। विजेंद्र कुमार प्रिंसिपल हैं। नीतू ने बीएससी, एलएलबी, नेट की डिग्री प्राप्त कर रखी है और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। संदीप व नीतू की 2020 में सगाई हुई और फरवरी 2021 में इन्होंने शादी कर ली। ऐसे में आयकर इंस्पेक्टर की यह कहानी आपको कैसी लगी। हमें कमेंट कर अवश्य बताएं।

Back to top button