Bollywood

बसंती संग शादी करना चाहते थे शोले फ़िल्म के ठाकुर, लेकिन इस वजह से रह गए कुँवारे…

संजीव कुमार ने शोले फिल्म के सेट पर हेमा मालिनी को किया था प्रपोज़। इस वज़ह से हेमा ने ठुकरा दिया था रिश्ता...

Sanjiv Kumar and Hema malini

बॉलीवुड में ऐसी प्रेम-कहानियों की कमी नहीं। जो मुकम्मल नहीं हो पाई। सिल्वर स्क्रीन पर बाहों में बाहें डाले प्यार के गीत गुनगुनाने वाले कई बॉलीवुड सितारे अपने रील लाइफ़ प्यार को रियल लाइफ़ में नहीं पा सके। जी हां फिल्मों में भले ही उनकी लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग हुई हो लेकिन असल ज़िंदगी में उनकी प्रेम कहानी कभी पूरी न हो सकी। कभी परिवार का विरोध तो कभी समाज के डर ने इन सितारों के प्यार के फसाने को हमेशा के लिए अफसाना बना दिया। ऐसी ही एक प्रेम कहानी थी हेमा मालिनी और संजीव कुमार की। जिसके बारे में हम बात करते हैं।

Sanjiv Kumar and Hema malini

बता दें कि संजीव कुमार बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है। जिसने बॉलीवुड को कई दमदार फिल्में दी। शानदार एक्टिंग के कारण वह आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। उनका जन्म 9 जुलाई 1938 को एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनका असली नाम “हरिहर जेठालाल जरीवाला” था। लेकिन जब वे फिल्मी दुनिया में आए तो उन्हें संजीव कुमार के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘निशान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड को कई दमदार फिल्में देने वाले संजीव का 6 नवंबर 1985 को महज 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

Sanjiv Kumar and Hema malini

संजीव अपने फिल्मी करियर में जितने दमदार अभिनेता थे। उससे भी कहीं ज़्यादा उन्हें निजी जिंदगी में एक बात का डर था। मालूम हो उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता था कि कहीं वह जल्द ही इस दुनिया को छोड़ न दें और आख़िर में हुआ भी ऐसा ही हुआ। दरअसल संजीव कुमार के घर में 50 साल की उम्र तक पहुँचते पहुँचते सभी पुरुषों की मौत हो जाती। ऐसे में उनके दिमाग में बस यही बात बैठी थी कि उनकी मौत भी जल्द हो जाएगी। उन्हें 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। संजीव कुमार की जिंदगी के ऐसे कई किस्से हैं, जो बॉलीवुड के गलियारों आज भी चर्चा का विषय बनते हैं।

Sanjiv Kumar and Hema malini

इतना ही नहीं संजीव ने अपने करियर में कई भूमिकाएँ निभाईं, लेकिन एक अभिनेत्री है जिसके साथ उन्होंने पति, भाई, ससुर की भूमिकाएँ निभाईं। यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन है। उन्होंने फिल्म ‘कोशिश’ में जया के पति की भूमिका निभाई, फिल्म ‘अनामिका’ में प्रेमी की, तो वहीं संजीव कुमार फिल्म ‘सिलसिला’ में जया के भाई बने। जबकि उन्होंने फिल्म शोले में उनके ससुर की भूमिका निभाई।

इस वजह से जिंदगीभर कुँवारे रहें संजीव …

Sanjeev Kumar

बता दें कि संजीव कुमार जीवन भर कुँवारे रहे। दरअसल वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार करते थे। वैसे तो उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था, लेकिन वह जिस एक्ट्रेस को अपनी पत्नी बनाना चाहते थे तो वह हेमा मालिनी थीं। संजीव ने हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया था, लेकिन हेमा ने उनके प्यार को ठुकरा दिया और धर्मेंद्र से शादी कर ली। अपने प्यार के ठुकराए जाने के बाद, संजीव ने फिर कभी शादी नहीं की और जीवन भर अविवाहित रहे।

Sanjiv Kumar and Hema malini

बता दें कि हेमा मालिनी और संजीव कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा राशिद किदवई ने अपनी किताब “नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स” में किया है। किताब में हेमा मालिनी और संजीव कुमार का जिक्र करते हुए राशिद किदवई ने बताया कि संजीव कुमार ने ‘शोले’ के सेट पर ही एक्ट्रेस को प्रपोज किया था। लेकिन ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान ही हेमा मालिनी का अफेयर बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के साथ था।

Sanjeev Kumar

जिससे एक्ट्रेस ने संजीव कुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया। हेमा मालिनी की इस बात से संजीव कुमार को न केवल चोट पहुंची बल्कि उन्होंने अपमानित भी महसूस किया। जिसके बाद का एक किस्सा और है। जो इस प्रकार है कि इस अपमान के बाद एक्टर संजीव कुमार ने ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी के सामने यह शर्त रख दी कि वह फिल्म के किसी भी सीन में हेमा मालिनी के साथ दिखाई नहीं देना चाहते हैं। हालांकि इसके बाद भी संजीव कुमार, हेमा मालिनी को पाने के निर्णय से पीछे नहीं हटे और उन्होंने इस मामले में जितेंद्र की मदद लेने का फैसला किया। लेकिन इस बार भी बाजी तब पलट गई जब जितेंद्र खुद भी हेमा मालिनी को पसंद करने लगे।

Sanjiv Kumar and Hema malini

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दुल्हन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और हेमा मालिनी काफी करीब आ गए थे। दोनों के परिवार को भी उनके रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी। दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर एक्टर धर्मेंद्र वहां पहुंच गए और वह दुल्हन यानी हेमा मालिनी को मंडप से अपने साथ लेकर चले गए थे। ऐसे में संजीव को बसंती नहीं मिल पाई और वह कुछ वर्षों बाद इस दुनिया से विदा हो गए।

Back to top button