फ़िल्मों में ‘मां’ का किरदार निभाने वाली ये अभिनेत्रियां है असल जिंदगी में काफ़ी बोल्ड और जवान…
इन फिल्मों में 'मां' बनने वाली अभिनेत्रियों की तस्वीरें देख नज़र नहीं हटा पाएंगे आप...
एक बेहतरीन और उम्दा कलाकार वही होता है। जो हर परिस्थितियों में अपनी कला का नायाब उदाहरण पेश करें। जी हां अगर कोई कलाकार ऐसा है। जो हर किरदार को बख़ूबी अदा कर रहा है। तो वह एक बेहतरीन कलाकार की श्रेणी में आता है। फिर चाहें वह बच्चें का किरदार निभाए या कोई दूसरा, लेकिन वह सहजता के गुण को गायब न होने दे। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जोकि ‘इमेज कॉन्शस’ होने के कारण कुछ शानदार रोल को ठुकरा चुकी हैं। हालांकि, कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं, जो अपनी इमेज को ध्यान में ना रखते हुए हर तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार हो जाती हैं। साथ ही हर तरह का रोल करने के लिए रेडी भी रहती हैं।
यह तो सभी को मालूम है कि बॉलीवुड फिल्मों में एक मां का किरदार हमेशा से काफी ज्यादा अहम रहा है। हालांकि, समय बीतने के साथ ही साथ मां की इमेज और उनके लुक दोनों में ही बदलाव आए हैं। जहां पहले के टाइम में उम्रदराज एक्ट्रेस ही मां का किरदार निभाती थीं, लेकिन आज के समय में कम उम्र की एक्ट्रेस भी मां का किरदार निभाने के लिए तैयार रहती हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही कम उम्र की एक्ट्रेस से रूबरू करवाएंगे, जिन्होंने फिल्मों में एक मां का किरदार बहुत ही बखूबी के साथ निभाया है। दरअसल, बड़े पर्दे पर मां का रोल निभाने वाली ये एक्ट्रेसेज रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं, पर इन्होंने फ़िल्म में उम्र दराज महिला का किरदार इतने कुशल ढंग से निभाया कि इनके किरदार को देखकर हर कोई दंग रह गया।
अर्चना जोइस…
फिल्म केजीएफ़ (KGF) में अर्चना जोइस ने यश की मां का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। आपको बता दें रियल लाइफ में अर्चना की उम्र काफी कम हैं और वह दिखने में बहुत ही ब्यूटीफुल हैं।
मेहर विज…
मेहर विज सलमान ख़ान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में मेहर ने मुन्नी की मां का किरदार निभाया था। बता दें कि, फिल्म में भले ही मेहर विज दर्शकों को काफी ज्यादा सीधी-साधी दिख रही हों, लेकिन रियल लाइफ में वह बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।
नादिया…
नादिया ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में मां का रोल निभाया है। साल 2013 में रिलीज फिल्म मिर्ची में वह प्रभास की मां बनी थीं। वहीं फिल्मों में मां का रोल निभाने वाली नादिया रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।
राम्या कृष्णन…
बॉलीवुड और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अपने जमाने की सुंदर अभिनेत्रियों में से एक हैं। राम्या कृष्णन ने फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी देवी की भूमिका निभाई थी। बता दें कि इन्होंने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है और वह असल जिंदगी में बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत हैं।
अमृता सुभाष…
अमृता सुभाष ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर की मां का किरदार निभाया था। फिल्म में भले ही अमृता रणवीर की मां बनी थीं, लेकिन जैसा कि तस्वीर में देखने से मालूम होता है कि वह असल लाइफ में काफी छोटी हैं। अमृता दिखने में भी बेहद मासूम और ब्यूटीफुल हैं।