बड़े काम का है चांदी का छल्ला, कायदे से पहनो तो चमक जाती है किस्मत
कहते हैं समस्या कितनी भी बड़ी और पेचीदा क्यों न हो, हर प्रॉबलम का एक हल जरूर होता है। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके जीवन में कभी कोई दुख न आया हो। बहुत सी समस्याएं ऐसी भी होती है जो हमारी कुंडली में मौजूद ग्रहों की प्रतिकूल दशाओं के चलते उत्पन्न होती है। इस स्थिति में हम ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेकर समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों का वर्णन देखने को मिल जाता है जो इन प्रतिकूल ग्रह-दशाओं और इनसे उत्पन्न होने वाले संकटों की तीव्रता कम कर देते हैं। मतलब जातक को हानी तो तब भी हो सकती है लेकिन इसका असर कम होता है।
आज हम आपको लाल किताब में बताई गई एक खास रिंग (छल्ला) के फ़ायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। उंगली में रिंग पहनना सभी को अच्छा लगता है। लेकिन यदि आप ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रिंग पहनते हैं तो आपके जीवन की कई समस्याएं हल हो सकती है। लाल किताब के अनुसार व्यक्ति को उंगली में बिना जोड़ वाला चांदी का छल्ला पहनना चाहिए। ये आपके उंगली के साइज़ के हिसाब से एक हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाता है।
उंगली में चांदी का छल्ला पहनने के लाभ
1. चांदी का ये छल्ला चंद्रमा का कारक माना जाता है। मतलब इसे पहनने से आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है। अब चुकी बुध ग्रह शुक्र ग्रह का मित्र होता है ऐसे में ये छल्ला आपकी कुंडली के बुध पर भी पॉजिटिव इफेक्ट डालता है। बताते चलें कि शुक्र (Shukra) और बुद्ध (Budh) आपस में मिलकर जीवन में सुख-समृद्धि, सौंदर्य और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं यह छल्ला पहनने से आपके करियर पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में जॉब की तलाश कर रहे युवक युवतियों को ये चांदी का छल्ला जरूर पहनना चाहिए।
2. बिना जोड़ वाला चांदी का यह छल्ला सूर्य और शनि की स्थिति को भी मजबूत करने का काम करता है। इन दो ग्रहों के मजबूत होने से आपके भाग्य में वृद्धि होती है। आपकी किस्मत आपका साथ देने लगती है। आपके सभी काम समय पर और जल्दी पूर्ण होने लगते हैं। इसलिए जिन लोगों का भाग्य कमजोर रहता है उन्हें तो चांदी का यह छल्ला (Chandi ka Chhalla) जरूर पहनना चाहिए।
3. यदि शुक्र ग्रह की वजह से आपके विवाह में समस्याएं आ रही है तो चांदी का छल्ला पहन इसे दूर किया जा सकता है। लड़कियों को यह छल्ला अपने दाएं हाथ में जबकि लड़कियों को अपने बाएं हाथ में पहनना चाहिए। इसे पहनने के बाद विवाह का योग अपने आप ही बन जाता है। इसे विवाहित लोग भी पहन सकते हैं। इससे उनका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा।
4. राहु दोष होने पर भी चांदी का छल्ला पहना जा सकता है। इससे आपका मन शांत रहेगा और गुस्सा कम आएगा।
कब और कैसे पहने चांदी का छल्ला?
चांदी का छल्ला धारण करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें। जैसे ये छल्ला बिना जोड़ वाला होना चाहिए, मतलब इसे ढालकर बनाया जाना चाहिए। इस छल्ले को कुंडली में चंद्र, शुक्र, शनि, सूर्य, राहु और बुध दोष होने पर किसी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही पहनें। यह छल्ला सोमवार के दिन धारण करना शुभ होता है।