लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर से ये खबरों में छा गए हैं। हालांकि इस बार ये अपने बिजनेस को लेकर खबरों में आए हैं। दरअसल नेता तेजप्रताप यादव अपना खुद का व्यापार शुरू कर रहे हैं। जिसके तहत ये देशी प्रोडक्ट बाजार में उतरने वाले हैं। माना जा रहा है कि इन्होंने रामदेव बाबा की पंतजलि कंपनी को टक्कर देने के लिए ये कंपनी शुरू की है। अपनी कंपनी का नाम इन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर रखा है।
जानकारी के अनुसार इनके द्वार शुरु की गई कंपनी के सारे प्रोडक्ट LR के नाम से बाजार में उतारे जाएंगे। लारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुख्य रूप से लालू-राबड़ी के नाम से जानी जाएगी। इस कंपनी की ओर से अभी ब्यूटी प्रोडक्ट और अगरबत्ती बेची जाएगी।
इस कंपनी की ओर से जो भी प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। उन्हें एकदम नेचुरल और हर्बल रूप से तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही कंपनी की ओर से साबुन भी बनाया जाएगा। जो कि एकदम हर्बल होगा और इसको बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कंपनी में काम करने वाले कार्मचारियों के अनुसार साबुन को बनाने के लिए फूल का प्रयोग किया जाएगा और इसके दाम भी कम रखे जाएंगे।
इसी तरह से जो अगरबत्ती बनाई जाएगी वो भी फूल से तैयार की जाएगी। तेजप्रताप के मुताबिक, लारा कंपनी द्वारा तैयार किये जा रहे सभी प्रोडक्ट हर्बल और नेचुरल तरीके से बनाए जा रहे हैं। दरअसल हाल ही में तेजप्रताप की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें ये अपने पार्टी के लोगों से बात कर रहे थे और उन्हें अपने प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे थे।
लालू के अंदाज में भाषण देने वाले आरजेड़ी कार्यकर्ता कृष्णा यादव भी सभी प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए वीडियो में दिखे थे और बता रहे थे कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ अगरबत्ती भी बनाई जा रही है। जो बाजार में सबके लिए उपलब्ध है। पटना में इसके लिए बड़े शो रूम भी खोलने की तैयारी हैय़ जहां सभी प्रोडक्ट को बेचा जाएगा।
तेज की कंपनी द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट को लालू प्रसाद यादव के उस खटाल में तैयार किया जा रहा है। जहां पर एक समय में बड़ी संख्या मे लालू गाय पाला करते थे। इस खटाल में लालू प्रसाद ने सैकड़ों गाय रखी हुई थई। जिन्हें ये बेहद ही प्यार करते थे। इनकी गायों से रोजाना हजारों लीटर दूध भी मिलता था। जिसे ये बाजार में बेचा करते थे।
लालू प्रसाद मुख्यमंत्री रहते हुए इस जगह पर अक्सर जाया करते थे और गायों की सेवा करते थे। वहीं अब यहां पर लालू के बेटे तेज अपनी कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार इस जगह पर बड़े संख्या में कारीगर लगाए गए है। जो दिन रात काम कर प्रोडक्ट तैयार कर रहे है। जल्द ही ये सारे सामना बाजार में भी आ जाएंगे।