बॉलीवुड फिल्मों में अब नहीं हो पाएगा रियल में किसिंग सीन्स, जानिए क्या बनी वज़ह…
फ़िल्मो में अब नहीं होंगे रियल में KISS, जानिए कैसे शूट होंगे किसिंग सीन...
कोरोना वायरस आज के समय में एक वैश्विक महामारी बन चुकी है। जिसका कहर भारत में ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज़्यादा अगर किसी देश में तबाही मचाई है। तो वह भारत ही रहा है। यहां लोग पिछले डेढ़ साल से अपने घरो में कैद हैं चाहे वो सेलेब्स हो या फिर आम आदमी। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (TV) इंडस्ट्री भी पिछले डेढ़ साल से बंद के समान ही है। इक्का-दुक्का फिल्में कहीं रिलीज़ हो पा रही हैं। वह भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर। इसके पीछे का कारण सभी को पता है कि एक तरफ़ जहां सिनेमा हॉल बंद पड़ें वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की वज़ह से फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पा रही।
ऐसे में फिल्मी स्टार्स भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, लेकिन हमारा सवाल यह नहीं है, हमारा सवाल है कि क्या कोरोना के कारण अब पर्दे पर रोमांस सीन कम नज़र आया करेंगे? जी हां कोरोना के पूर्व तो हम सभी ने यह देखा है कि भारतीय सिनेमा में कैसे किसिंग और अश्लील सीन परोसे जाते रहें है। ऐसे में सवाल यही क्या कोरोना की वज़ह से अब इन सीन्स पर असर पड़ेगा। आइए जानते हैं…
यह तो सभी को पता है कि इस महामारी ने सभी को एक दूसरे से दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया है। तो ऐसे में क्या एक बार फिर अब किसिंग सीन शूट करने के लिए बॉलीवुड (Bollywood) में फूलों का सहारा लेना पड़ेगा? जो किसिंग सीन में होठों के बीच आकर दोनों स्टार्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने में मदद कर सके और अगर ऐसा हुआ तो फिल्मों की शूटिंग किस तरह से हुआ करेगी। इन सवालों का जवाब ढूढना है काफ़ी ज़रूरी।
बता दें कि पिछले वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल के पहले लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (TV) की शूटिंग को फिर से शुरू करने के आदेश दिए थे, जिसके साथ-साथ सरकार ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की थी। जिसे फॉलो करके ही शूटिंग की जानी थी। अब वैसे तो इस गाइलाइन में कई पहलू हैं, लेकिन एक चीज है। जिस पर ज्यादा गौर फरमाया गया है वो है कि अब सेट पर किसी को भी हाथ मिलाकर, किस (Kiss) करके या फिर गले लगाकर हैलो करने की भी मनाही है।
फिर ऐसे में किसिंग सीन होने का तो सवाल ही नही उठता और वैसे भी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बॉलीवुड (Bollywood) में हमेशा किसिंग सीन्स के जरिए ही रोमांस को फिल्माया गया हो। दरअसल, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक फूलों के जरिए भी रोमांस दर्शाया गया है। ऐसे में किसिंग सीन्स को भी दो फूलों के जरिए दिखा दिया जाता था। ये सब तब होता था जब दो से तीन दशक पहले पर्दे पर किसिंग सीन्स बहुत कम होते थे।
उदाहरण के तौर पर आप सैफ अली खान की फिल्म ‘क्या कहना’ है। जहां इस फिल्म में भी किसिंग सीन नहीं था, लेकिन सैफ और प्रीति जिंटा के बीच रोमांस जरूर देखने को मिला था वहीं कई पुरानी फिल्मों में भी ऐसा हो चुका है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना काल में अब बॉलीवुड (Bollywood) दो से तीन दशक पीछे चला जाएगा या नहीं। खैर ये बातें तो अब जब सितारें अपने-अपने सेट पर दोबारा लोटेंगें तभी पता चल पाएगा। फ़िर भी यह अंदेशा लगाया जा रहा कि किसिंग सीन्स में बदलाव आ सकता है। वैसे अगर फिल्मों में किसिंग वग़ैरह के सीन कम हो जाएं तो भी यह एक अच्छी पहल होगी।