अभिषेक-ऐश्वर्या ने बेटी का नाम रखने में लगा दिए थे 4 महीने, अब जा कर बताया वजह
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. साल 2007 में शादी के बाद से यह जोड़ी अब तक साथ बने हुई है और लोगों के लिए एक मिसाल है. साल 2011 में दोनों कलाकार एक बेटी के माता पिता बने थे, जिसका नाम आराध्या रखा गया. लेकिन आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि कपल ने बेटी के नाम के लिए बहुत लंबा समय लिया था.
दरअसल, नाम से ही सबसे पहले किसी व्यक्ति को पहचाना जाता है. बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहला काम होता है उसका नामकरण. आज के समय में नाम की अहमियत काफी बढ़ गई है. हर कोई अपने बच्चे का नाम बहुत अच्छा और अर्थपूर्ण रखना चाहता है. इस मामले में फ़िल्मी सितारें भी बहुत आगे रहते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों का नाम सबसे बहतरीन और यूनिक हो. वे इसके लिए काफी कुछ करते हैं. ऐसे ही अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के नामकरण के लिए 4 माह का समय लगा दिया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ था.
पहले जान लें नाम का मतलब…
आराध्या बच्चन बॉलीवुड की एक चर्चित स्टार किड है. आराध्या अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी होने के साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती भी है. वो अक्सर चर्चा में बनी रहती है. आराध्या के नाम के दो अर्थ होते है. पहला अर्थ है- जो आराधना करने योग्य हो, जिसकी पूजा की जा सकती है और दूसरा मतलब है- सबसे पहला.
आराध्या का नाम फाइनल करने में 4 माह का समय लग गया था और इसके पीछे की वजह का खुलासा खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के पहल जन्मदिन के अवसर पर किया था. दरअसल, एक साक्षात्कार में ऐश्वर्या से सवाल किया गया था कि उन्हें बेटी का नाम रखने में इतना लंबा समय क्यों लगा. तो जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था कि, ‘अभिषेक और मैंने हमेशा यही (आराध्या) नाम सोचा था लेकिन फिर हमने अपने परिवारों के सामने इस नाम को रखा. जब आपको बेबी होता है तो समय बहुत जल्दी बीतता है और हमने ध्यान ही नहीं दिया था कि चार महीने हो गए हैं.’
वहीं अपने एक साक्षात्कार में अभिषेक बच्चन ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘वह बहुत छोटी थी तब से उसे पता था कि वह किस परिवार से संबंध रखती है. उन्होंने कहा कि ‘आराध्या जानती है कि उसके दादा, दादी, मां और पिता सभी एक्टर्स हैं.’
जूनियर बच्चन ने आगे कहा कि, ‘वो अभी छोटी है. हमारी फिल्में देखती है उसका आनंद लेती है.’ वहीं, पेपराजी को कैसे हैंडल करना है इसके सवाल पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि, ‘आराध्या की मम्मी ने उसे अच्छे से सिखाया है. पहले वो परेशान हो जाती थी, लेकिन अब वो इसे अच्छे से हैंडल कर रही है.’
9 साल की है आराध्या…
बता दें कि, अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. वहीं आराध्या का जन्म नवंबर 2011 में हुआ था. आराध्या इस साल नवंबर में 10 साल की हो जाएगी.