वेलेंटाइन डे के दिन मंदिरा बेदी और राज कौशल ने की थी शादी, ऐसी थी दोनों की लोव स्टोरी
मानव जीवन में कुछ भी निश्चित है तो वह सिर्फ़ यह है कि जिसने जन्म लिया है। उसका मरना भी तय है, लेकिन जिसके साथ जन्मों-जन्म तक साथ जीने और मरने की कसमें खाई हो। उसका असमय साथ छोड़ देना दुःखदाई होता है। जिसके दर्द को चाहकर भी अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है। पति राज कौशल के असमय जाने के बाद अब मंदिरा बेदी (Mandira Bedi Broke Down) जीवन के उसी मोड़ पर हैं, जहां उन्हें आगे कुछ नहीं दिख रहा। दादर में पति राज कौशल को आखिरी विदाई देते वक्त (Raj Kaushal Funeral) मंदिरा को संभालना मुश्किल हो रहा था। डिनो मोरिया (Dino Morea Could Not Hold His Tears) भी मंदिरा का हौसला बांधने पहुंचे थे, लेकिन वह भी उन्हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।
बता दें कि मंदिरा बेदी के पति और डायरेक्टर-प्रड्यूसर राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। हार्ट अटैक की वज़ह से राज असमय ही दुनिया को अलविदा कहकर चलें गए और अपने पीछे छोड़ गए तो सिर्फ़ यादें। जिसको याद करके पूरा बॉलीवुड ग़मगीन दिखा। मालूम हो कि राज कौशल को अंतिम विदाई देने कई अभिनेता पहुँचें। जो इस मौक़े पर राज को याद करते हुए भावुक होते दिखें। 49 वर्ष में दुनिया को अलविदा कहने वाले राज कौशल अपने पीछे मंदिरा बेदी और दो संतान छोड़ गए हैं। परिवार में एक बेटा है वीर, जिसे मंदिरा ने 2011 में जन्म दिया था। जबकि एक बेटी तारा बेदी भी है, जिसे इस कपल ने अक्टूबर 2020 में गोद लिया। आइए जानते है इन दोनों से जुड़ी विशेष बातें, कि आख़िर क्यों ‘परफेक्ट फैमिलीमैन’ कहते थे राज कौशल को और भी कई अन्य बातें…
कौन थे राज कौशल (Raj Kaushal)…
मंदिरा बेदी पर बीते दिन यानी बुधवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने बीते दिन सुबह ही अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने की वजह से राज कौशल ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी पूरी जिंदगी राज ने परिवार के नाम कर दी थी और उनकी परफेक्ट फैमिली मैन वाली इमेज से बहुत कम लोग ही वाकिफ थे। मालूम हो कि साल 1996 में मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात हुई थी। उस वक्त राज ‘मुकुल आनंद’ के चीफ असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। मंदिरा भी अपने काम में व्यस्त थीं। एक ऑडिशन के दौरान ही राज ने पहली बार मंदिरा को देखा था।
ऐसे एक-दूसरे के करीब आएं थे दोनो…
मंदिरा और राज एक-दूसरे से काफी अलग थे लेकिन दोनों एक-दूसरे की ओर खिंचे चले आए और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को अपना दिल भी दे बैठे। बात 1996 की है। जब राज ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्हें ‘फिलिप्स’ के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा तब ‘शांति’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से पहले ही खूब नाम कमा चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई, जो प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई। जिसके बाद मंदिरा बेदी के घरवालों से मुलाकात करने के बाद राज कौशल को हर किसी ने पसंद किया और मंदिरा ने वेलेंटाइन डे के दिन 14 फ़रवरी 1999 को राज के साथ शादी कर ली।
शादी के 12 साल बाद मां बनी थीं मंदिरा बेदी…
बता दें कि मंदिरा बेदी शादी के करीब 12 साल बाद मां बनीं। मंदिरा और राज को बेटा हुआ, जिसका नाम दोनों ने वीर रखा। इसके अलावा वीर के जन्म के सालों बाद मंदिरा बेदी और राज कौशल ने एक बेटी को गोद लेने का मन बनाया। बीते साल ही दोनों ने तारा नाम की बच्ची को गोद लिया था। राज एक ऐसे व्यक्ति थे कि वे कितना भी क्यों न काम में व्यस्त हो, लेकिन जब बात परिवार की बात आती थी तो वो हर कदम पर परिवार के साथ ही खड़े रहते थे।
परफेक्ट कपल थे मंदिरा बेदी और राज कौशल…
मंदिरा बेदी और राज कौशल की जोड़ी हर मायने में परफेक्ट थी। दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स दिया करते थे। वही मंदिरा बेदी और राज कौशल समय मिलते ही वेकेशन पर निकल जाया करते थे। हर एक वेकेशन में राज अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया करते थे।
वहीं स्टंट डायरेक्टर राज अब इस दुनिया में नहीं है। बची है तो सिर्फ़ उनकी यादें जिनके सहारे ही अब उनके परिवार को आगे बढ़ना होगा। राज के जाने के बाद मंदिरा बेदी कहीं न कहीं अपने आप को अकेला और टूटी हुई महसूस कर रही। जो राज के अंतिम संस्कार के बाद मंदिरा को देखकर सहज अंदाज़ा लगाया जा सकता।