Bollywood

सलमान ही नहीं इन लोगों के प्यार में भी कैद हुई थी ऐश्वर्या, पढ़े एक्ट्रेस की हर लव स्टोरी के बारे में

ऐश्वर्या राय हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है. उन्होंने अपनी खूबसूरती से तो पूरी दुनिया को दीवाना बनाया ही है, वहीं वे अपनी फिल्मों के साथ ही अपने लव अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही है. आइए आज आपको ऐश्वर्या राय बच्चन के सभी लव अफेयर्स के बारे में बताते हैं…

aishwarya rai

ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. बाद में ऐश्वर्या राय का परिवार मुंबई आ गया था. ऐश्वर्या राय ने हिंदी के साथ ही इंग्लिश, तमिल और बंगाली भाषा की कुल 40 फिल्मों में काम किया है. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में तमिल सिनेमा से हुई थी. इस दौरान उनकी फिल्म ‘जींस’ रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसके बाद साल 1999 में उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई थी.

बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी. जिसमे बॉबी देओल ने भी काम किया था, हालांकि फिल्म सफल नहीं रही. इसके बाद ऐश्वर्या ने अजय देवगन और सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की और ऐश्वर्या का बॉलीवुड करियर चल पड़ा. आइए अब एक नजर उनके अफेयर्स पर डालते हैं…

सलमान खान…

aishwarya rai

ऐश्वर्या का सबसे चर्चित अफ़ेयर अभिनेता सलमान खान के साथ रहा था. बताया जाता है कि, दोनों फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकिन दोनों का रिश्ता दो सालों के बाद खत्म हो गया था. ब्रेकअप के ऐश्वर्या राय ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, ”सलमान और मेरा मार्च में ब्रेकअप हो गया था, लेकिन वो इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. जब हमारा ब्रेकअप हुआ तो, उन्होंने मुझे कॉल कर वाहियात बातें की. उन्होंने मुझ पर हाथ भी उठाया था. मैं लकी रही कि, मार का कोई निशान नहीं पड़ा. सलमान के हिंसक व्यवहार की वजह से ही हमारा रिश्ता खत्म हो गया.”

वहीं सलमान ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, ”नहीं, मैंने उन्हें कभी नहीं मारा. वो एक समय था जब मैंने अपना कंट्रोल खो दिया था. उन्होंने मुझ पर चम्मच फेंककर मारी थी. मेरे सिर पर प्लेट तोड़ दी थी. मेरे कॉलर को पकड़कर मारने की कोशिश की थी. तब मैंने भी उन पर हाथ उठा दिया था.”

विवेक ओबेरॉय…

aishwarya rai and vivek oberoi

सलमान के बाद ऐश्वर्या का नाम अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा था. दोनों के रिश्ते को लेकर एक सूत्र ने बताया था कि, ”वो हमेशा विवेक के साथ बतौर दोस्त खड़ी रही हैं. उन्होंने बतौर कपल अवार्ड शोज और चेरिटेबल फंक्शन अटेंड किये हैं, देश और विदेश में साथ में ट्रेवल किया है और एक साथ फिल्म ‘क्यूं…हो गया न’ में काम भी किया है, जो विवेक के दोस्त समीर निक ने डायरेक्ट की थी.”

सूत्र ने आगे कहा था कि, ”ऐश ने विवेक को बता दिया था कि, वो उनसे शादी नहीं करेंगी. ऐश ने विवेक से अपनी रिलेशनशिप तोड़ने की भी बात कही थी. दोनों के ब्रेकअप की वजह वो दोनों ही जानते हैं और हां, उन्हें मीडिया को कोई क्लैरिफिकेशन देने की जरूरत नहीं है. मुझे दोनों के ब्रेकअप की वजह पता है, लेकिन चूंकि ये पर्सनल है इसलिए मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहूंगी. वो बतौर दोस्त विवेक को पसंद करती हैं और वो उनके बारे में कुछ निगेटिव नहीं कहना चाहतीं. लेकिन फिर, अगर विवेक लंबे समय से चल रहे रिश्ते के बारे में कहानियां बनाने का फैसला करते हैं, तो यह ऐश की गलती नहीं है, है ना?”

राजीव मूलचंदानी…

aishwarya rai and rajiv moolchandani 2

मॉडल राजीव मूलचंदानी के साथ भी ऐश्वर्या का नाम जुड़ा है. वहीं वे अभिनेत्री मनीषा कोइराला के बॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं. राजीव और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट मनीषा के एक बयान से हुई थी. एक साक्षात्कार में मनीषा ने कहा था कि, वह राजीव को डेट कर रही हैं और उनके साथ र‍िलेशन के लिए राजीव ने ऐश्‍वर्या राय को छोड़ा है.

अभिषेक बच्चन…

abhishek bachchan and aishwarya rai bachchan 6

अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और 2003 में ‘कुछ न कहो’ में काम किया था. इस दौरान दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. फिर आगे जाकर रिश्ता प्यार में बदल गया. अभिषेक ने सही समय देखकर साल 2007 में शादी के लिए ऐश्वर्या को प्रस्ताव दे दिया और ऐश्वर्या ने भी हामी भर दी. इस दौरान दोनों टोरंटो में किसी फिल्म के सिलसिले में गए हुए थे.

ऐश्वर्या और अभिषेक जब भारत लौटे तो दोनों की सगाई हो गई और फिर बड़े धूमधाम से दोनों 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंध गए. इस बड़ी शादी में बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती ने शिरकत की थी. शादी के बाद ऐश्वर्या धीरे धीरे फिल्मों से दूर होने लगी.

बता दें कि, शादी के चार सालों के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने बेटी का स्वागत किया था. साल 2011 में बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आराध्या रखा गया. आराध्या एक चर्चित स्टार किड मानी जाती है. वो अब 9 साल की हो चुकी है और अक्सर अपने माता पिता एवं दादा अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आती रहती है.

बता दें कि, अब ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों में नज़र नहीं आती है. वे लंबे समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर है. उनके नेटवर्थ की बात की जाए तो ऐश्वर्या 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 227 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है. उनके पास ‘ऑडी A8L’, ‘मर्सिडीज-बेंज S500’, ‘मर्सिडीज-बेंजS350d’, ‘बेंटले कॉन्टिनेंटल GT’ और ‘मर्सिडीज GL63 AMG’ जैसी लग्ज़री एवं महंगी गाड़ियां भी है.

Back to top button