अपने पिता को खो चुकी है बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीनाएं, एक 15 की उम्र में हो गई थी अनाथ
जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (पितृ दिवस) के रूप में मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 20 जून को यानी कि आज मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि हर बेटी के लिए उसका पिता उसका हीरो और रोल मॉडल होता है. बेटी अपने पिता के काफी करीब होती है. हर उम्र के लोगों के जीवन में पिता का साथ जरूरी होता है. लेकिन आज के समय की कई ऐसी बॉलीवुड अदाकाराएं है जो अपने पिता को खो चुकी है. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है. आइए आज आपको फादर्स डे के मौके पर हिंदी सिनेमा की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं…
ऐश्वर्या राय बच्चन…
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता कृष्णाराज राय को 18 मार्च 2017 को खो दिया था. वे बीमारी से पीड़ित थे. अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐश्वर्या अपने पिता के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा…
पूरी दुनिया में प्रियंका चोपड़ा को पहचाना जाता है. प्रियंका अपने पिता डॉ अशोक चोपड़ा के बेहद करीब थी. पिता को याद करते हुए अक्सर प्रियंका चोपड़ा भावुक हो जाती है. गौरतलब है कि, प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा ने साल 2013 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे कैंसर से पीड़ित थे.
शिल्पा शेट्टी…
हिंदी सिनेमा की हिट एंड फिट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पिता को कुछ सालों पहले खो दिया है. शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने साल 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुरेंद्र शेट्टी के निधन के बाद से शिल्पा की मां और उनकी बहन शमिता शेट्टी शिल्पा के साथ एक ही घर में रहती है.
रानी मुखर्जी…
बीते 25 सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही रानी मुखर्जी ने साल 2017 में अपने पिता को खो दिया था. उनके पिता राम मुखर्जी का साल 2017 में निधन हो गया था. बता दें कि, राम मुखर्जी भी फ़िल्मी दुनिया से संबंध रखते थे. वे एक फिल्म निर्देशक थे. उन्होंने बंगाली फिल्मों के साथ ही कई हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था.
भूमि पेडनेकर…
इस सूची में आज के समय की चर्चित अदाकारा में से एक भूमि पेडनेकर का नाम भी शामिल है. अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में एक ख़ास पहचान बना चुकी भूमि पेडनेकर के पिता का उस समय निधन हो गया था जब भूमि पेडनेकर महज 18 साल की थीं. जानकारी के मुताबिक़, भूमि के पिता सतीश पेडनेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. भूमि अपने पिता के बेहद करीब थी और उनसे बहुत प्यार करती थीं.
प्रीति जिंटा…
अंत में बात करते हैं हिंदी सिनेमा की ‘डिंपल गर्ल’ यानी कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा की. प्रीति जिंटा हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में कमा किया है और उनका करियर दो दशक से अधिक लंबा रहा है. प्रीति के ऊपर महज 13 साल की उम्र में देखों का पहाड़ टूट पड़ा था. इस छोटी उम्र में ही वे अपने पिता को खो चुकी थी. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. इस हादसे में प्रीति की मां को भी गंभीर चोट आई थी और प्रीति जब 15 साल की थी तब उनकी मां भी यह दुनिया छोड़ चल बसी.