बेटी “गंगा” के लिए सीएम योगी का आदेश राज्य सरकार करेगी पालन- पोषण
गंगा नदी में मिली नवजात बच्ची का पालन पोषण व पूरा खर्चा उठाएगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में उस समय सनसनी फैल गई। जब यह पता चला कि गंगा नदी (Ganga River) में बहते एक लकड़ी के बक्से में 21 दिन की मासूम बच्ची मिली। बता दें कि पूरा मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के ददरी घाट के किनारे का है। जहां गंगा में बहते बक्से से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक नाविक ने उसे खोला तो वह अवाक रहा गया। बक्से में देवी-देवताओं के फोटो और जन्मकुंडली के साथ एक मासूम बच्ची चुनरी में लिपटी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने लावारिश बच्ची को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया है और जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि ददरी घाट पर गंगा किनारे एक लकड़ी के बॉक्स से एक नाविक ने किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। नाविक ने पास जाकर देखा तो लकड़ी के बॉक्स के अंदर से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी, तब तक घाट पर मौजूद कुछ लोग भी जुट गए। लोगों ने बॉक्स को खोला तो सब दंग रह गए। लकड़ी के बॉक्स में एक मासूम बच्ची थी, जो रो रही थी। हैरत की बात यह थी कि बॉक्स में देवी-देवताओं के फोटो लगे थे और एक जन्मकुंडली भी थी, जो शायद बच्ची की हो। जन्मकुंडली में बच्ची का नाम गंगा लिखा है। वही मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है।
लकड़ी के बॉक्स में मिली मासूम को नाविक अपने घर ले गया। उसके परिजन बच्ची को पालना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गयी, जहां मासूम का पालन पोषण किया जा रहा है। मासूम बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित बताई जा रही है। फिलहाल हैरतअंगेज हालत में गंगा में मिली मासूम बच्ची क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग गंगा नदी में बच्ची के मिलने के बाद से लगातार तरह तरह के कयास लगा रहें हैं।
वही अब गाजीपुर जिले में गंगा नदी में लकड़ी के बक्से में एक नवजात बच्ची के मामले में यूपी सरकार का कहना है कि वो खुद बच्ची का देखभाल करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नाविक द्वारा बालिका को बचाना मानवता का अनुपम उदाहरण है। प्रदेश सरकार उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आवास की सुविधा देगी। इसके अलावा, अन्य पात्र योजनाओं से भी उसे तत्काल लाभान्वित कराया जाए।
A boatmen heard the baby crying near the Dadri Ghat and saw the box. When he opened the box, he saw the baby girl.
Photographs of Hindu deities and a horoscope of the baby were placed inside the box. The baby was wrapped in a dupatta. pic.twitter.com/7F9s8izHxh
— IANS Tweets (@ians_india) June 16, 2021