काफी रईस थे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, चाँद पर जमीन खरीदने के साथ इतनी थी प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए पूरा एक साल होने को आया है. उनकी अचानक से हुई मौत ने हर किसी को सदमा दिया था. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में स्ट्रगल वाला दौर पीछे छोड़ आये थे. वह एक सफल अभिनेता के रूप में खुद की पहचान बना चुके थे. देश के पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुशांत के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस पोस्ट में मोदी ने सुशांत को एक ‘उज्ज्वल युवा अभिनेता’ कहा था. आज हम आपको वर्ष 2013 की फिल्म काई पो चे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुशांत को लग्जरी वाहनों को रखना काफी पसंद था
रिपोर्टों की माने तो सुशांत के पास लगभग 59 करोड़ रुपये की कुल सम्पति थी. इसके साथ ही उनके पास बीएमडब्ल्यू के 1300 आर मोटरसाइकिल, Maserati Quattroporte और लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी जैसे कई शानदार गाड़िया कलेक्शन में थी. इसके साथ ही सुशांत अपनी एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए की फीस लेते थे.
सुशांत सिंह ऐसे पहले अभिनेता थे जिनके पास चांद पर जमीन थी.
अभिनेता सुशांत सिंह को अंतरिक्ष में बेहद की दिलचस्पी थी. सुशांत ने चांद पर भी अपने लिए जमीन खरीदी हुई थी. सुशांत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते थे. वह अपने फैंस को खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष से जुडी जानकारी भी देते रहते थे.ज्ञात हो कि उन्होंने चांद पर सबसे दूर की संपत्ति खरीदी थी. इस रपोट की माने तो सुशांत ने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के द्वारा खरीदी थी.
View this post on Instagram
सशांत ने 14 जून 2020 को की थी आत्महत्या
गौरतलब है कि बॉलीवुड के इस चमकते सितारे ने वर्ष 2020 में 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कहा जाता है कि सुशांत उस समय काफी गहरे अवसाद से गुजर रहे थे. उनका डिप्रेशन का इलाज़ भी चल रहा था. पुलिस को जांच में उनके कमरे से कुछ डिप्रेशन की गोलियां भी मिली थी. बता दें कि सुशांत की आत्महत्या का मामला CBI के पास है और CBI इसकी जाँच कर रही है. CBI इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से काफी बार सवाल-जवाब कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती ने आखिर बार बताया था कि, सुशांत को मैरिजुआना की लत थी.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में
सुशांत सिंह राज़पुत की फिल्मों की बात करे तो इसमें ‘काई पो चे’ शमिल है. सुशांत ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई इसी फिल्म से की थी. इसके बाद वह पीके, शुद्ध देसी रोमांस और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में भी नज़र आए थे. इसके बाद उनकी फिल्म आई ‘एम एस धोनी’ (MS DHONI: The Untold Story) ये फिल्म सुशांत के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इसके बाद वह ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) में दिखाई दिए. 2019 में फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत ने गजब का काम किया था. साल 2019 में आई नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी छिछोरे सुशांत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल थी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी दिया गया था.