Bollywood

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का रिश्ता था एक मिस्ट्री, तलाक लिए बिना दोनों रहने लगे थे अलग

डिंपल कपाड़िया बॉलवुड की मोस्ट विवादित एक्ट्रेस में से एक रही है. डिंपल ने 16 साल की उम्र में ही फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया था. वह आज तक फिल्मों में और एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है. डिंपल का फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट उस जमाने से लेकर आज तक जाना जाता है. डिंपल कपाड़िया अपने दौर की कुछ चुनिंदा बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती थी. इस एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में अपने कॉन्फिडेंस, टैलेंट और अभिनय के दम पर वो स्टारडम हासिल कर लिया था, जिसके बारे में लोग सिर्फ सोचकर ही रह जाते है.

dimple kapadia

डिंपल कपाड़िया का आज आठ जून को जन्मदिन है. डिंपल गुजराती परिवार से आती है. राज कपूर को अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. उनकी यह तलाश डिंपल कपाड़िया पर जाकर ख़त्म हुई थी. इस फिल्म का नाम था बॉबी. रिलीज़ के बाद इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. बॉबी के रिलीज़ होने के साथ ही देश में एक अफवाह ये भी उड़ाई गई थी कि डिंपल, राज कपूर और नरगिस की बेटी हैं. डिंपल उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने पहली फिल्म के इतना बड़ा हिट होने के बाद भी फिल्मों से दुरी बना ली.

dimple kapadia

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डिंपल की पहली और दूसरी फिल्म में 11 साल का अंतर था. इसकी सबसे बड़ी वजह थी उनका शादी करना. शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी थी. पहली फिल्म के बाद उन्होंने उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. डिंपल बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस लुक और सेक्सी फिगर के कारण भी डिमांड में थी. डिंपल ने फिल्मों में कई नए-नए किरदार अदा किये है. उनकी पहली ही फिल्म बॉबी के लिए उन्हें सेक्स सिंबल का खिताब दिया गया था.

dimple kapadia

‘बॉबी’ फिल्म के दौरान डिंपल की उम्र महज 16 साल थीं. उस समय ये भी कहा गया था कि पहली ही फिल्म से डिंपल ऋषि कपूर को डेट करने लगी थीं. डिंपल ने जब राजेश खन्ना से शादी की उस समय उनकी उम्र और राजेश खन्ना की उम्र में 15 साल का अंतर् था. शादी करने के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूर हो गई. उन्होंने दो बच्चियों ट्विंकल और रिंकी को जन्म दिया. दोनों बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह घर पर ही रहती थी. डिंपल और राजेश खन्ना की शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में तकरार आना शुरू हो गई थी. दोनों ही अपनी शादी के 9 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

dimple kapadia

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने ‘सागर’ फिल्म से वापसी की थी. इस फिल्म में उन्होंने टॉपलेस सीन दिया था. वर्ष1993 में आई ‘रुदाली’ फिल्म के लिए डिंपल को नेशलन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद डिंपल का नाम सनी देओल के साथ जोड़ा गया. इन दोनों का रिलेशनशिप 11 साल तक चला. बाद में दोनों ने ही एक दूसरे से किनारा कर लिया है. डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते में सबसे ध्यान देने वाली बात ये थी कि दोनों ही एक दूसरे से 27 साल अलग रहे लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया था. डिंपल कपाड़िया आखिरी बार ‘तांडव’ वेब सीरिज में देखा गया था.

Back to top button