मौत से कुछ दिन पहले बेटी से चाहकर भी नहीं मिल पाए रोहित, सामने आई भावुक कर देने वाली फोटो
छोटी बेटी काशी पर लूटते थे बेशुमार प्यार, खिड़की से ही पिता को देखती रही 'काशी'
देश के मशहूर पत्रकार रहे रोहित सरदाना के निधन को एक माह से अधिक समय हो गया है हालांकि रोहित को भूलना इतना आसान नहीं है. रोहित सरदाना ने अपने बेहतरीन काम से देशभर में अच्छा खासा नाम कमाया था. रोहित अब केवल यादों में सिमट कर रह गए हैं. हाल ही में रोहित सरदाना की पत्नी ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की है, जिसमे रोहित और उनकी छोटी बेटी देखने को मिल रही है.
रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला द्वारा साझा की गई यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. जहां एक ओर बेटी अपने पिता से मिलने के लिए तड़प रही है और उन्हें दूर से ही देख रही है, तो वहीं रोहित सरदाना चाहकर भी मजबूरी में बेटी से नहीं मिल पाए. वे भी बेटी को दूर से ही निहारते रहे.
दरअसल, यह उस समय की तस्वीर है जब रोहित कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अपने घर में ही क्वारंटीन थे. इस दौरान उनका अपने बच्चों और पत्नी से मिलना नहीं हो पा रहा था. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, रोहित बेड पर बैठे हुए हैं और खिड़की से उन्हें उनकी छोटी बेटी देख रही है. जो कि खिड़की पर खड़ी हुई है और पिता-बेटी दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं.
रोहित अपनी बेटी की तरफ ऊंगली से इशारा कर रहे हैं. रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला दीक्षित ने इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा है कि, ”ये नज़र मेरी तुझसे कभी भी हटेगी नहीं तू परछाई मेरी, छांव में भी मिटेगी नहीं…वो क्वारंटीन जो खत्म हुआ ही नहीं.”
बता दें कि, रोहित सरदाना और प्रमिला दीक्षित शादी करने से पहले रिश्ते में थे. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. रोहित के निधन के बाद से प्रमिला अक्सर अपने स्वर्गीय पति से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है.
रोहित और प्रमिला दीक्षित दो बेटियों के माता-पिता बने थे. बड़ी बेटी का नाम नंदिका सरदाना जबकि छोटी बेटी का आम काशी सरदाना है.
बताया जाता है कि, रोहित अपनी पत्नी के साथ ही अपनी दोनों लाड़लियों नंदिका और काशी के बेहद करीब थे. कई तस्वीरों में पिता की अपनी दोनों बेटियों के साथ मजबूत बॉन्डिंग देखी जा सकती है. रोहित अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपनी बेटियों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे.
रोहित सरदाना का जन्म 22 सितंबर 1979 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था. 30 अप्रैल 2021 को महज 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. वे कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था, तब ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बता दें कि, रोहित बचपन से ही खुद को टीवी पर देखना चाहते थे. उनकी मेहनत और लगन के कारण उन्होंने अपने सपने को साकार भी किया था. रोहित सरदाना समाचर चैनल ‘आज तक’ में कार्यरत थे. साल 2017 में उन्होंने ‘आज तक’ ज्वाइन किया था. इससे पहले वे जी न्यूज में काम करते थे. रोहित की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी, उन्हें बड़ी संख्या में लोग पसंद करते थे.