हिमेश रेशमिया की दूसरी बीबी है हुस्न की मल्लिका, जानिए क्यों टूटी उनकी पहली शादी…
पत्नी के साथ खास अंदाज में रोमांटिक हुए हिमेश रेशमिया, जमकर वायरल हो रही वीडियो
“झलक दिखला जा” गाने के बोल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले सिंगर हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। हिमेश रेशमिया बॉलीवुड सितारों में एक ऐसी शख्सियत है, जिसने काफ़ी कम समय में नाम कमाया है। जी हां बॉलीवुड का यह सिंगर-एक्टर आएं दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ (Personal and Professional Life) को लेकर चर्चा में बना रहता है। एक साल में 36 सुपरहिट गाने देकर एक मुक़ाम बनाने वाले इस सिंगर-एक्टर की निजी जिंदगी भी अक़्सर लाइमलाइट का केंद्र बनती रहती है, लेकिन इस बार हिमेश रेशमिया नहीं बल्कि उनकी दूसरी बीबी सोनिया कपूर चर्चा में बनी हुई है।
जी हां सोनिया कपूर से हिमेश रेशमिया ने दूसरी शादी की है। जिसके लिए उन्होंने अपने 22 साल के रिश्ते को तोड़ना उचित समझा था। बता दे सोनिया कपूर अक्सर अपने हुस्न की बदौलत सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। सोनिया की खूबसूरती के लाखों दीवाने है। वही बहुत कम लोगों को यह पता है कि सोनिया अभिनय जगत से भी जुड़ी हुई हैं।
चलिए सोनिया के अभिनय जगत के बारे में जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि सोनिया कपूर ने कई टीवी सिरियल्स में काम किया है। उन्होंने ‘किट्टी पार्टी’ (रुखसाना), आ गले लग जा’ (प्रीति), पिया का घर’ (श्वेता), और कभी-कभी’ (नीलू निगम), में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘फरेब’, ‘सत्ता’, ‘कार्बन’ और ऑफिसर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। हिमेश और सोनिया लगातार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं। बता दें कि हिमेश रेशमिया ने जून 2017 में अपनी पहली पत्नी कोमल से तलाक लिया था।
View this post on Instagram
बता दें कि हालिया दिनों में हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में हिमेश और उनकी पत्नी को एक साथ देखा जा सकता है। जिसमें उनकी पत्नी सोनिया श्रेया घोषाल औऱ हिमेश के सॉन्ग ‘जानेमन’ पर लिप सिंक करती दिखाई दे रही है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में हिमेश और सोनिया के बीच लव केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस जोड़ी की लव केमेस्ट्री को लेकर ख़ूब कमेंट भी कर रहें हैं। एक यूजर ने दोनों की जोड़ी को सुपरहिट जोड़ी करार दिया है। तो वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि हिमेश और सोनिया आप एक साथ काफी अच्छे लगते हैं।
बता दें सोनिया कपूर ने रामानंद सागर के सीरियल ‘श्रीकृष्णा’ में सुभद्रा का किरदार निभाया था। वहीं हिमेश की पहली शादी कोमल नाम की लड़की से हुई थी। वही बता दें की एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए सोनिया- हिमेश की वीडियो के नीचे लिखा कि, “चाचा हेयर को कॉम्ब भी कर लिया करो और इतने छोटे और टाइट कपडे क्यों पहनते हो चाचा।”