सचिन तेंदुलकर का बड़ा ख़ुलासा, बोले- हमेशा रहेगा इन दो बातों का मलाल
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में जो हासिल किया है वो अन्य कोई क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया. तब ही तो उन्हें क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्ट जैसे नामों से जाना जाता है. करीब ढाई दशक तक सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं.
जब भी बात क्रिकेट की होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम शीर्ष पर शुमार होता है. क्रिकेट को सचिन ने बहुत कुछ दिया है और बदले में सचिन को भी सब कुछ क्रिकेट से ही मिला है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें दो बातों का मलाल है. हाल ही में सचिन ने इस पर बात की है.
पहला मलाल : सुनील गावस्कर के साथ न खेल पाना…
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बताया कि, “मुझे दो बातों का मलाल है. पहला ये कि मैं कभी भी सुनील गावस्कर के साथ नहीं खेल पाया. जब मैं बड़ा हो रहा था तो गावस्कर मेरे बैटिंग हीरो थे. एक टीम के तौर पर उनके साथ नहीं खेलने का हमेशा मलाल रहेगा. वो मेरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से कुछ पहले ही संन्यास ले चुके थे.”
दूसरा मलाल : विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ ने खेल पाना…
सचिन तेंदुलकर के जीवन में दूसरा मलाल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स के ख़िलाफ़ इंटरनेशनल मैच न खेल पाने का है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि, “मेरे बचपन के हीरो सर विवियन रिचर्डस के ख़िलाफ़ नहीं खलेने का मेरा दूसरा मलाल है. मैं भाग्यशाली था कि मैं उनके खिलाफ काउंटी क्रिकेट में खेल पाया. लेकिन मुझे अब भी उनके खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाने का मलाल है. भले ही रिचर्डस साल 1991 में रिटायर्ड हुए और हमारे करियर में कुछ साल उतार चढाव के हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे के ख़िलाफ़ खेलने का मौका नहीं मिला.”
सचिन के नाम दर्ज हैं ढेरों रिकॉर्ड्स…
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए है. सचिन के कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे है जिन्हे तोड़ पाना नामुमकिन सा लगता है. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे बड़े रिकॉर्ड्स में शामिल है उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक बनाना. टेस्ट में 51 और वनडे में 49. उनके इस बड़े रिकॉर्ड के इर्द-गिर्द भी कोई क्रिकेटर नहीं है.
सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेलें हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 463 मैच खेलें है. जबकि एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी खेला है. उन्होंने कुल 464 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलें हैं जो कि सबसे अधिक है.
सचिन तेंदुलकर के नाम एक और बड़े रिकॉर्ड्स में यह रिकॉर्ड भी दर्ज है कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में उनके नाम सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 15921 रन और वनडे क्रिकेट में 18426 रन बनाए हैं. वहीं एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 10 रन सहित उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34357 रन दर्ज है. जो कि सबसे अधिक है.
बता दें कि, सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में खुद से उम्र में 6 साल बड़ी अंजलि तेंदुलकर से शादी कर ली थी. सचिन और अंजलि दो बच्चों बेटी सारा और बेटी अर्जुन के माता-पिता हैं. सचिन अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. उनके घर की कीमत 80 करोड़ रूपये हैं. सचिन कई महंगी और लग्ज़री गाड़ियों के भी मालिक हैं.