कैरम खेलते वक्त दो बुजुर्गों में हो गई हाथापाई, फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था, देखें Video
‘दिल तो बच्चा है जी’। ये कहावत आप ने कई बार सुनी होगी। इसके ऊपर गाना भी बन चुका है। वैसे देखा जाए तो इस कहावत में काफी दम भी है। हमारी उम्र भले बढ़ती जाए, हम दुनिया की नजरों में भले एक बड़े हो जाए, लेकिन अंदर से दिल के एक कोने में बच्चा जरूर जीवित रहता है। कहते हैं खुश रहने के लिए बचपना कभी नहीं खोना चाहिए। कभी कभी बच्चों जैसी हरकतें कर आप न सिर्फ खुद खुश रह सकते हैं बल्कि दूसरों को भी हंसा सकते हैं।
अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) को ही ले लीजिए। इस वीडियो में दो बुजुर्ग शख्स दिखाई देते हैं। ये दोनों बुजुर्ग सिर्फ दिखने के ही बूढ़े हैं लेकिन इनकी हरकते बिल्कुल बच्चों वाली है। ये दोनों वीडियो में कैरम खेलते हुए नजर आते हैं। अब आप तो जानते ही हैं बच्चे जब भी कैरम खेलते हैं तो उनके बीच लड़ाई झगड़ा होना तय है। फिर जब किसी को गुस्सा आता है तो वह कैरम की सभी गोटियां गुस्से से बिखेर देता है। बस ऐसी ही कुछ हरकत इन बुजुर्गों ने भी की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो बुजुर्ग कैरम खेल रहे हैं। खेल के दौरान एक बुजुर्ग दूसरे को रुकने को कहता है। लेकिन वह नहीं मानता और गोटी बिखेर देता है। उसकी इस हरकत से दूसरे बुजुर्ग को गुस्सा आ जाता है और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। ये लड़ाई झगड़ा कोई सिरियस नहीं होता है, लेकिन इसे देखने में बड़ा मजा आता है। इन्हें देख ऐसा लगता है मानों कोई दो बच्चे आपस में लड़ झगड़ रहे हो।
दिल तो बच्चा है. ??
बचपन सदैव जीवित रहना चाहिए.@rupin1992 @ipskabra pic.twitter.com/mpnz2CiCsj
— Shri K. Sharma. (@shrikrishanmtr) May 29, 2021
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया पर श्री के. शर्मा नाम के युवक ने साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘दिल तो बच्चा है, बचपन सदैव जीवित रहना चाहिए।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसे अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। चलिए आप भी बिना किसी देरी के इसे देख लीजिए।
इस वीडियो को देख लोगों ने बहुत मजेदार कमेंट्स भी किए। चलिए उनकी प्रतिक्रियाओं पर एक नजर दौड़ा लेते हैं।
सही है,ऐसा अक्सर लूडो खेलते हुए मेरी बड़ी बहिन ओर मेरे साथ होता है,जब छुटियों में सब बच्चे भी आये होते है तो वे देखकर हैरान हो जाते है
— VIJAY JAIN (@VIJAYJAIN68) May 30, 2021
आधुनिक जीवनशैली के चलते बचपन की वो मासूमियत कही खो सी गई है, पर इन्हें देखकर लगता है
“दिल तो बच्चा है” आज भी— Rekhraj yadav (@shivend_yadav) May 30, 2021
जी,
बचपन में किसी गलती पर मम्मी जब हमें पीटती थी, और पीटते वक्त भूल से उनकी चूड़ी टूट जाती थी तो फिर तबियत से कूटती थी.- तेरे चक्कर में मेरी चूड़ी टूट गयी. ऐसे ही इस बुड्ढे को बाद में तबियत से कूटा होगा ???— Shri K. Sharma. (@shrikrishanmtr) May 30, 2021
Bhale hi jawani dhal jaigi lekin bachapna kavi nhi jaigi???
— BHEEM NARAYAN RAI (@BHEEMNARAYANRA1) May 30, 2021
उम्र पचपन, दिल बचपन. ❤
— Shri K. Sharma. (@shrikrishanmtr) May 30, 2021
पिताजी अक्सर कहते थे… बच्चा बूढ़ा एक समान … वाकई ये सच है… ?
— Anita Jha (@Anita_Jha_) May 30, 2021
वैसे इस वीडियो को देख आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया? हमे कमेंट कर जरूर बताएं।