सचिन तेंदुलकर की बेटी संग रिश्ते पर शुभमन गिल ने किया बड़ा ख़ुलासा, सरेआम कही दिल की बात
हमारे देश में हिंदी सिनेमा और क्रिकेट दोनों को ही फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों को ही देखने और पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. समय के साथ-साथ क्रिकेट को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. हमारे देश में क्रिकेट को धर्म की तरह देखा जाता है. अक्सर भारतीय क्रिकेटर्स किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. आज के सोशल मीडिया के दौर में क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं. ऐसे ही एक युवा क्रिकेटर हैं शुभमन गिल.
शुभमन गिल ने अपने शानदार खेल से भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह बना ली है. बता दें कि, वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं. वे इस टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. IPL में शानदार खेल की बदौलत उन्हें भारतीय टीम तक में जगह मिल चुकी है. शुभमन ने अपने खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी से भी सुर्खियां बटोरी है. उनका नाम अक्सर क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर, भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ता है.
अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा होती रहती है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आते रहता है जहां दोनों के रिश्ते में होने को लेकर चर्चा होने लगती है. हालांकि अब गिल ने खुद इस मामले पर बड़ी बात कह दी है.
दरअसल, हाल ही में शुभमन गिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से बातें की. हाल ही में गिल ने अपने फैंस से सवाल-जवाब सेशन के दौरान इस पर बड़ा ख़ुलासा किया है. बता दें कि, उनसे एक फैन ने सवाल किया था कि, क्या आप सिंगल हो ? गिल ने फैंस के सवाल का कुछ इस तरह से जवाब दिया.
गिल ने अपने जवाब में कहा कि, ”ओह हां ! मैं सिंगल हूं. आने वाले समय में भी मेरी ऐसी कोई योजना नहीं हैं.” शुभमन के इस जवाब से तो यह साफ़ जाहिर होता है कि, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ उनका कोई लव रिलेशन नहीं है. गिल ने इस जवाब के साथ अपने और सारा के रिश्ते पर तमाम तरह की बातों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शुभमन गिल न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे वर्क आउट करते हुए देखे जा सकते हैं. 29 मई को जारी किया गया यह वीडियो फैंस के साथ ही कई क्रिकेटर्स ने भी पसंद किया था.
View this post on Instagram
18 जून को WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम…
गौरतलब है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है. दोनों टीमें WTC के फाइनल को अपने नाम करने के लिए लॉर्ड्स के मैदान में 18 जून से आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इसके लिए 2 जून को भारत से रवाना होगी.