इतने आलीशान घर में रहते हैं सनी देओल, देखते ही बनती है भव्यता, देखें खूबसूरत तस्वीरें
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है. वे फिलहाल राजनीतिक दुनिया में व्यस्त है. सनी देओल बॉलीवुड के एक चर्चित और सफ़ल अभिनेता है. अक्सर उनके फ़िल्में, अदाकारी और उनके निजी जीवन को लेकर बातें होती रहती है. हालांकि आज हम आपको सनी देओल का घर दिखाने जा रहे हैं. तो चलिए एक नज़र डालते हैं सनी देओल के आलीशान घर पर.
बता दें कि, सनी देओल मुंबई के पॉश इलाके जुहू में रहते हैं. उनका घर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के घर के नज़दीक ही है.
पहले सनी देओल का आलीशान घर बाहर से देखिए. घर देखने में काफी बड़ा नज़र आ रहा है.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल है जिनमें सनी देओल के घर का अंदर का नज़ारा भी देखा जा सकता है. सनी देओल दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन के पड़ोसी है.
सनी देओल अपने घर में सोफ़े पर बैठकर पोज दे रहे हैं. बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि, दीवारों पर खूबसूरत तस्वीरों को जगह दी गई है.
सनी देओल का घर बाहर से जितना भव्य है अंदर से भी वहीं भव्यता देखने को मिलती है और घर बेहतर से काफी आलीशान भी है.
घर के फ्लोर को सफ़ेद रंगों के साथ ही अन्य रंगों से भी तैयार किया गया है.
बता दें कि, सनी देओल अपनी पत्नी और दो बेटों करण देओल एवं राजवीर देओल के साथ रहते हैं. अपने बेटे के साथ सोफ़े पर मस्ती करते सनी देओल.
सनी देओल को वर्क आउट करने के लिए बाहर जाने का जरुरत नहीं पड़ती है. उन्होंने अपने घर में ही कसरत करने के लिए शानदार जिम बना रखा है. सनी की वर्कआउट के दौरान की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
सनी देओल के घर की भव्यता और सुंदरता देखती ही बनती है. घर की हर एक चीज काफी महंगी और खूबसूरत है. घर की दीवारों को सफ़ेद रंग से सजाया गया है.
सनी देओल ने अपने घर में हरियाली को भी काफी जगह दी है. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में आप यह साफ़ तौर से देख सकते हैं.
अपने छोट भाई अभिनेता बॉबी देओल के साथ नज़र आ रहे सनी देओल.
19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के सहनेवाल में सनी देओल का जन्म हुआ था. उनके पिता हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर है.
बॉलीवुड में सनी देओल को उनके एक्शन अवतार के लिए जाना जाता है. 80 और 90 के दशक में सनी देओल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है.
साल 1983 में हिंदी सिनेमा में सनी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘बेताब’ थी.
सनी ने साल 1983 में पूजा देओल से शादी की थी. दोनों दो बेटों करण और राजवीर देओल के माता-पिता हैं.
साल 2019 में सनी देओल अभिनेता से राजनेता भी बन गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें इसमें विजय हासिल हुई थी. वे लोकसभा सांसद है. अब वे अभिनय की दुनिया से दूर सियासी जमीन पर ही पैर जमाने में लगे हुए हैं.