मोदी सरकार पर फ़िर हमलावर हुए राहुल गाँधी, कह दी ऐसी बात….
कांग्रेस नेता कहना कि कोरोना पर सरकार आंकड़े दबा रही है, पर कई राज्यों में तो उन की ही सरकार है
इस वैश्विक महामारी के दौर में जब पूरी दुनिया एकजुट हो रही है। दुनिया के तमाम देश कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए एक-दूसरे की मदद कर रहें हैं। इसी बीच लगातार विपक्ष मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है। इस समय भारत में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इस संकट काल में बहुत सारे देशों से भारत में मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन विपक्ष है जो सिर्फ़ राजनीति करने में लगा हुआ है।
इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की। अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की। उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन हो पाएगा। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना से निपटने में असफ़ल रही है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि, “सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा।”
देश को साथ लेकर चलो।
वायरस को फैलने से रोको।
झूठ बंद करो।
बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाओ।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2021
वही इस दौरान राहुल गांधी ने वैक्सिनेशन प्रक्रिया को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़ा किया और कहा कि ऐसे ही वैक्सिनेशन चलता रहा तो 2024 में सभी लोगों का वैक्सिनेशन हो पाएगा।इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसी रेट से वैक्सीनेशन चलता रहा तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव आएगी। हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है।
गौरतलब हो कि कोरोना काल में लगातार राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमलावर रहें हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि नंबर झूठ नहीं बोलते। भारत सरकार बोलती है। राहुल गांधी ने जिस अखबार की खबर को शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कोरोना संबंधित आंकड़ों और असलियत में बहुत अंतर है।
We had warned the Government of India about COVID19 repeatedly. Later, PM Modi had expressed India’s victory against COVID19. This is an evolving disease. Lockdowns & wearing of masks is a temporary solution but vaccine is a permanent solution to COVID: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/ZGWFZoeIvi
— ANI (@ANI) May 28, 2021
इसके अलावा बीते दिनों भी राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला था। गंगा में तैरती लाशों को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ” देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा, ग़लती उनकी नहीं। उस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है।
Govt not understanding the nature of what they’re fighting. Understand the dangers of mutation of this virus. You’re creating a liability for the whole planet. Why? Because you are allowing 97% of the population to be attacked by the virus as only 3% are vaccinated: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Wxqp2PoeCs
— ANI (@ANI) May 28, 2021