कुछ ही दिनों में इतने बदल गए रामायण के लक्ष्मण, पहचानना भी हुआ मुश्किल, सामने आई ऐसी फोटोज
टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक माने जाने वाले ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर जहां भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता के रोल में नजर आईं दीपिका चिखलिया खूब सक्रिय रहते हैं तो वहीं सुनील लहरी भी इस काम में पीछे नहीं है.
View this post on Instagram
अक्सर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं जिससे वे चर्चाओं में आ जाते हैं. उनकी एक हालिया पोस्ट के बाद भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दरअसल, बता दें कि, सुनील लहरी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और उनका लुक इसमें पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आ रहा है. उनके बाल पहले की तुलना में बहुत लंबे हो चुके हैं और उन्हें इस अवतार में देखकर यूजर्स ख़ूब मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से हाल ही में अपनी तस्वीरें साझा की है. जिनमें उनके लंबे-लंबे बाल नजर आ रहे हैं. जबकि चेहरे पर बड़ी दाढ़ी और मूंछ भी आप देख सकते हैं. उनका यह लुक काफी ख़ास बन गया है. फैंस एक के बाद एक ख़ूब कमेंट्स कर इस नए लुक के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. वहीं कई फैंस हैरान भी है.
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया एकाउंट पर कई तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ”कृपया अपने विचार व्यक्त कीजिए इस नए लुक के बारे में. बस फिर क्या था. फैंस ने लगा दी सुनील लहरी की तस्वीरों पर कमेंट्स की झड़ी. किसी ने उनके नए लुक की तारीफें की तो कोई बस देखता ही रह गया.
तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि, सुनील लहरी ने इस नए लुक को किसी ख़ास वजह के चलते अपनाया है. हालांकि यह तो वक़्त ही बताएगा. फिलहाल फैंस के कमेंट्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक फैन ने सुनील की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ”सर ये क्या हो गया आप क्यूट से हैंडसम और अब सुनील बाबा लग रहे हैं.”
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ”सर ये क्या किया. लेकिन बढ़िया फोटो सर. हालांकि हमे तो वो छोटे बालों वाले सुनील लहरी सर ही चाहिए.” वहीं सुनील के एक फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि, ”ये क्या माया है प्रभु.”
गौरतलब है कि, साल 1987 में धारावाहिक ‘रामायण’ आया था. रामानंद सागर के निर्देशन में बने इस धारावाहिक को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था. बीते वर्ष जब देशभर में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन लगाया गया था तब ‘रामायण’ का दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण किया गया था तो इसने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ‘रामायण’ के प्रति लोगों के दिलों में कितना प्रेम और सम्मान रहा होगा.