आमिर-काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा अब बन चुका है राइटर-डायरेक्टर, पहचानना हुआ मुश्किल
अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘फना’ (Fanna) ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. आमिर खान आतंकी (रेहान) और काजोल एक अंधी लड़की (जूनी) के रोल में देखने को मिली थी.
काजोल और आमिर खान इस फिल्म में अहम रोल में नज़र आए थे, जबकि दोनों के साथ ही फैंस का ध्यान एक छोटे से बच्चे ने भी खींचा था. एक खास रोल निभाया था अली हाजी (Ali Hazi) ने. हाजी फिल्म में आमिर और काजोल के बेटे के रोल में देखने को मिले थे. वह मासूम सा बच्चा अब सालों बाद काफी बड़ा हो चुका हो और उसके लुक में पूरी तरह बदलाव आ गया है. आइए आज आपको उस बच्चे के बारे में बताते हैं…
अली हाजी का जन्म साल 1999 में मुंबई में हुआ था. अब वे 21 साल के हो चुके हैं और फ़िल्मी दुनिया में ही काम कर रहे हैं. हाजी एक लेखक और निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं. वे फिल्म जस्टिस फॉर गुड कंटेंट के लेखक और निर्देशक के रूप में फिलहाल काम कर रहे हैं. वहीं मोहन नादर और केतकी पंडित मेहता इस फिल्म के निर्माता है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राज जुत्शी, डेलनाज ईरानी, विजय पाटकर, सुरेश मेनन और राजकुमार कनौजिया जैसे स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं.
बता दें कि, फिल्म ‘फना’ के दौरान अली की उम्र महज छह से सात साल थी. फिल्म फना में उनके काम को काफी सराहा गया था. सबसे पहले बतौर बाल कलाकार अली हाजी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. साल 2006 में फिल्म फैमिली में पहली बार वे देखने को मिले थे. इस फिल्म में अली ने अमिताभ बच्चन के पोते का रोल अदा किया था, हालांकि उन्हें पहचान मिली थी फिल्म फना से.
साल 2006 में आई फिल्म फना में उनके काम को बहुत पसंद किया गया. अपनी मासूम सी सूरत से अली ने फैंस का दिल जीत लिया था. आगे जाकर अली हाजी ने मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ भी काम किया. वे साल 2007 में आई गोविंदा, कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ में देखने को मिले.
अली हाजी को साल 2007 में ही एक अन्य फिल्म में भी देखा गया. यह फिल्म थी ‘तारा रम पम’. इस फिल्म में अहम रोल में अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी नज़र आए थे. वहीं साल 2008 में अली हाजी ने अभिषेक बच्चन और प्रियंका चौपड़ा जैसे सितारों के साथ काम किया. उन्हें फिल्म द्रोणा में देखा गया था.
साल 2009 में अली हाजी को माई फ्रेंड गणेशा में लीड रोल ऑफर हुआ और इसे भी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला. इसमें उन्होंने वाशु का किरदार निभाया था. बॉलीवुड की कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नज़र आने वाले अली हाजी 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं. ख़ास बात यह है कि, महज आठ माह की उम्र में ही अली हाजी एक साबुन के एड में नज़र आए थे. उन्हें जॉन बेबी सोप के एड में देखा गया था.
अली हाजी अब भी दिखने में काफी क्यूट और हैंडसम लगते हैं. बड़े होकर उन्होंने अभिनय की दुनिया से नाता तोड़ लिया. लेकिन वे फ़िल्मी दुनिया से खुद को दूर नहीं कर सके. बचपन में अदाकारी करने वाले अली ने बड़े होकर राइटिंग और मेकिंग में करियर बनाने की योजना बनाई.
अली हाजी ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ भी काम किया है. साल 2019 में ऋतिक की फिल्म सुपर 30 में वे देखने को मिले थे. बचपन से ही बड़े स्टार्स के साथ काम करने पर अली कहते हैं कि, ”मुझे सच में बड़े सितारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है और मैंने उन से बहुत कुछ सीखा है. सबक नहीं, बल्कि गुण.”
बता दें कि, अली हाजी एक थिएटर प्रोडक्शन स्टूडियो ‘क्लीन स्लेट स्टूडियो’ के मालिक भी हैं. उनके खाते में एक बड़ी उपलब्धि यह भी है कि फिल्म नोबलमेन में अदाकारी के लिए उन्हें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में Act बेस्ट चाइल्ड एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.