बैंड बाजे से बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में हो गई पिटाई, ससुराल की जगह पहुंचा थाने
‘शादी और मौत’ ये दोनों ही एक दूसरे के विपरीत चीजें होती है। शादी में चारों तरफ खुशियां होती है तो मौत के समय हर तरफ मातम पसरा होता है। ऐसे में यदि ये दोनों चीजें एक दूसरे से टकरा जाएं तो हलचल होना स्वाभाविक है। अब ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना के अंतर्गत आने वाले रामपुरा ग्राम में हुआ। यहां एक दूल्हे को मातम वाली गली से धूमधाम के साथ बारात ले जाना महंगा पड़ गया। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दूल्हा बारात लेकर ससुराल जाने की बजाय थाने पहुंच गया। चलिए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जान लेते हैं।
दरअसल बलराम पटेल नामक युवक की शादी थी। ऐसे में शादी वाले दिन वह सजधज के धूमधाम से बारात ले जाने की तैयारी करने लगा। बारात ससुराल जाए उसके पहले वह कुल देवताओं के यहां शीश नवाने जाना चाहते थे। ऐसे में दूल्हा घोड़ी पर बैठ बैंड बाजे के साथ एक गली से होकर गुजरा। इस गली में एक शख्स की मौत हो गई थी। उनके घर दुख का माहौल था। ऐसे में उन्हें दूल्हे की बारात वाला खुशीभरा माहौल पसंद नहीं आया।
गाँव के मुकेश यादव, चंदन यादव, रानू यादव नाम के तीन युवकों ने बारात रोक दी। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में किसी का देहांत हुआ है। गम का माहौल है और तुम दूल्हा बन खुशियां मना रहे हो। लड़कों की यह बात दूल्हे को पसंद नहीं आई। जल्द ही दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं स्टार्ट हो गई। फिर बात बातचीत तक ही सीमित नहीं रही, लात-घूंसों और बेल्ट भी बरसने लगे।
मुकेश यादव और चंदन यादव ने बाकी लोगों के साथ मिलकर दूल्हे और बरातियों की पिटाई कर दी। इस घटना से आहात दूल्हा बारात को ससुराल ले जाने की बजाय सीधा थाने ले गया। यहां उसने चंदन यादव, मुकेश यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद वह फिर से बारात लेकर लड़की वालों के यहां पहुंचा। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हमने केस दर्ज कर लिया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
मातम वाली जगह से बैंड बाजा के साथ बारात निकालना सच में थोड़ा अजीब हो जाता है। लेकिन इस चीज को लेकर मारपीट करना सही है या नहीं इस पर आप अपनी राय जरूर दीजिए। यदि आप इस सिचूऐशन में होते तो क्या करते? हमे आपके जवाबों का इंतजार रहेगा।