जिस दिन राजेश खन्ना से हुई थी शादी, उसी दिन से खुशियां खत्म, डिंपल को जब हुआ पछतावा
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना अपनी हर एक चीज को लेकर चर्चित रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया में राजेश खन्ना ने बहुत बड़ा नाम कमाया था. अपनी अदाकारी और फिल्मों के साथ ही राजेश खन्ना अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. राजेश खन्ना का वैवाहिक जीवन सफ़ल नहीं रहा था. इस बात से हर कोई वाक़िफ़ है.
राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त करने के बाद अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया संग सात फेरे लिए थे. साल 1973 में राजेश खन्ना की शादी महज 16 साल की डिंपल से हुई थी. डिंपल के पिता को यह रिश्ता मंजूर था, जबकि उनकी मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी राजेश खन्ना से शादी करें. हालांकि दोनों की शादी हो गई. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच दूरियां आ गई और वे दूरियां फिर कभी भी नज़दीकियों में तब्दील नहीं हो सकी.
साल 1973 में हुई शादी साल 1984 तक आते-आते बिखर गई थी. राजेश खन्ना से शादी के चलते डिंपल कपाड़िया की पहली फ़िल्म अटक गई थी. राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल की पहली फ़िल्म ‘बॉबी’ साल 1973 में रिलीज हुई थी. राजेश खन्ना चाहते थे कि डिंपल फिल्मों में काम न करें और वे बस अपना घर परिवार संभाले. जबकि उस समय तो डिंपल का करियर शुरू ही हुआ था और वे फिल्मों में काम करना चाहती थी. नतीजा यह रहा कि, शादी के 11 सालों के बाद साल 1984 में डिंपल, राजेश खन्ना से अलग रहने लग गई. हालांकि इस जोड़ी का तलाक नहीं हुआ था. लेकिन दोनों के अलग होने की एक नहीं कई वजह रही.
बताया जाता है कि, डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना से शादी करने पर अपने जीवन पर पछतावा हुआ था. इस बारे में अभिनेत्री ने अपने एक साक्षात्कार में बात की थी. उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में ख़ुलासा करते हुए कहा था कि, राजेश खन्ना से शादी करने के बाद उनकी खुशियां खो गई थी.
डिंपल के मुताबिक़, वे राजेश खन्ना की बहुत ही बड़ी फ़ैन थी. उन्होंने राजेश खन्ना से शादी होना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा माना था. साथ ही अभिनेत्री ने राजेश खन्ना से शादी को भगवान का कोई बड़ा उपहार बताया था. राजेश खन्ना से शादी को डिंपल ने बहुत बड़ी सफ़लता भी माना था. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच में रिश्ते बिगड़ने लगे थे.
बताया जाता है कि, शादी के कुछ दिनों बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया एक दूसरे से दूर होने लगे थे. दोनों के रिश्ते में बहुत जल्द ही दूरियां आने लगी थी. इसके पीछे की वजह राजेश खन्ना का डिंपल का फिल्मों में काम करने के ख़िलाफ़ होना, उन्हें समय नहीं देना, उनकी और अभिनेत्रियों के साथ अफेयर की ख़बरों और उनके स्वभाव को माना जाता है.
दोनों के रिश्ते में लगातार दरार पैदा हो रही थी, हालांकि फिर भी दोनों ने साथ रहते हुए 11 साल गुजार दिए. इस बीच दोनों दो बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के माता-पिता भी बने.
साल 1984 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने साल 1985 में एक साक्षात्कार में कहा था कि, जिस दिन मेरी राजेश खन्ना से शादी हुई थी, उसी दिन से हमारे घर में जीवन और खुशियां खत्म हो गई थी.
अलग रहे, लेकिन साथ बना रहा…
चाहे दोनों कलाकार अलग हो गए थे, हालांकि दोनों बेटियों की शादी, चुनावी रैली और किसी समारोह आदि में साथ नजर आते थे. ‘काका’ के अंतिम दिनों में भी डिंपल कपाड़िया उनके पास लौट आई थी. बता दें कि, सालों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले राजेश खन्ना ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते इस दुनिया को 18 जुलाई 2012 को अलविदा कह दिया था.