दो-दो बेटियों को अकेला छोड़ कर अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर ली थी प्रकाश राज ने
साउथ फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) फिल्मों में विलेन के किरदार को निभाए जाने के लिए पहचाने जाते है. उनके निगेटिव किरदार को हर कोई पसंद करता है. वह एक दमदार विलेन के रूप में जाने जाते है. इन सबसे बढ़कर वह एक बेहतरीन अभिनेता है. अपनी इसी एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. बैंगलुरु से आने वाले प्रकाश राज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत थिएटर से की थी. उन्होंने काफी समय तक थिएटर में काम किया है.
थियेटर से शुरआत करने के बाद प्रकाश राज़ ने कन्नड़ भाषा के टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. प्रकाश राज ने कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी फिल्मों में काम किया है. प्रकाश राज ने साल 2009 में फिल्म ‘वॉन्टेड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद अभिनेता ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘हीरोपंती’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आए थे.
प्रकाश राज की निजी जिंदगी बेहद ही उथल-पुथल भरी रही है. प्रकाश राज ने साल 1994 में तमिल ऐक्ट्रेस ललिता कुमारी ( Lalitha Kumari) से शादी की थी. इनसे शादी करने के बाद वह तीन बच्चों के पिता बने. उनकी दो बेटियां मेघना और पूजा व एक बेटा सिद्धू भी है. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन 2004 में उनके बेटे का 5 साल की उम्र में निधन हों गया. प्रकाश राज़ ने बताया था कि उन्होंने अपने खेतों में बेटे के शव को जलाया था. मुझे अपनी बेटियों से बहुत प्यार है लेकिन मैं अब भी अपने बेटे को बहुत याद करता हूं.
अपने बेटे को खो देने के बाद प्रकाश राज और उनकी पत्नी ललिता के रिश्ते में भी काफी बदलाव आ चुका था. इन दोनों में दूरियां आने लगी थी. दोनों ने इस रिश्तें को बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन आख़िरकार दोनों ने 2009 में तलाक ले लिया.
पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद एक साल में ही प्रकाश राज ने 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा (Pony Verma) से दूसरी शादी की थी.
अभिनेता प्रकाश राज और पोनी वर्मा (Pony Verma) के बीच 12 साल का अंतर है. प्रकाश ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात तब हुई, जब ललिता के साथ उनका तलाक हुआ था. पोनी वर्मा के जिंदगी में आने के बाद से ही उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दें दिया था.
पोनी वर्मा से शादी करने के बाद 3 फरवरी 2016 को प्रकाश 50 की उम्र में बेटे वेदांत के पिता बने थे. प्रकाश इस बेटे से चौथी बार पिता बने थे. वही प्रकाश राज आज भी अपनी बेटियों के बेहद करीब है.