इस दिन खत्म होंगे मिथुन और तुला राशि के दुख, शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह की बड़ी अहमियत होती है। कुंडली में शनि ग्रह की खराब स्थिति के चलते आयु, रोग, विज्ञान, तकनीकी, कर्मचारी, सेवक, लोहा, खनिज, तेल, जेल इत्यादि से जुड़ी समस्याएं जीवन में दस्तक देने लगती है। शनि गृह मकर और कुंभ राशियों का स्वामी ग्रह भी होता है। तुला इसी उच्च राशि होती है तो वहीं मेष को इसकी नीच राशि माना जाता है। सभी नौ ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी होती है।
शनि ढैय्या जिस भी राशि में आती है उसके जीवन में एक के बाद एक दुखों का अंबार लग जाता है। इन दिनों शनि की ढैय्या मिथुन और तुला राशि के जातक झेल रहे हैं। लेकिन इस शनि ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए मिथुन और तुला वालों को को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इन्हें 29 अप्रैल 2022 में शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। यह वही डेट है जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
शनि जैसे ही कुंभ राशि में गोचर करेंगे वैसे ही मिथुन और तुला राशि वालों के ऊपर से शनि का प्रकोप समाप्त हो जाएगा। अर्थात उन्हें शनि की ढैय्या से आजादी मिल जाएगी। शनि की बुरी दशा के हटते ही मिथुन और तुला राशि के दुख समाप्त होने लगेंगे। उनके रुके सभी कार्य एक बार फिर गति पकड़ लेंगे।
हालांकि 12 जुलाई 2022 में ये राशियां एक बार फिर शनि ढैय्या की चपेट में आ जाएगी। इसकी वजह ये है कि 12 जुलाई 2022 को शनि अपनी वक्री चाल चलेगा और मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। इस तरह शनि ढैय्या का प्रकोप कर्क और वृश्चिक राशि से हटकर मिथुन और तुला राशि पर एक बार फिर आ जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी 2023 तक आप शनि की ढैय्या झेलते रहेंगे। अर्थात आप शनि ढैय्या से पूर्ण रूप से छुटकारा 17 जनवरी 2023 को ही पा सकेंगे।
मिथुन और तुला राशि वालों पर से शनि की ढैय्या का प्रभाव भले समाप हो जाए लेकिन यह मुसीबत फिर कर्क और वृश्चिक जातक के गले पड़ जाएगी। अर्थात इनके ऊपर 17 जनवरी 2023 से शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। इस स्थिति में कर्क और वृश्चिक वालों के कामों में बाधाएं उत्पन्न होने लगेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब शनि किसी राशि के चतुर्थ व अष्टम भाव में होता है तो इस स्थिति को शनि की ढैय्या कहते हैं। वहीं यदि शनि तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में हों तो शनि की ढैय्या के करिश्माई परिणाम देखने को मिलते हैं।
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि हां तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें।