इस तस्वीर में ऐसा क्या है जिसे देख IPS की भी छूट गई हंसी, क्या आप बता सकते हैं?
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आपको कई फनी और दिलचस्प चीजें देखने को मिल जाती हैं। जब भी हम बोर होते हैं, टेंशन में होते हैं या मन हल्का करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर आकर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं। अब इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर को ही ले लीजिए। इसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
इस तस्वीर में एक शख्स बर्तन धोते दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पास खड़ी महिला ‘जीवन में सफलता कैसे पाएं’ नाम की किताब पढ़ रही है। तस्वीर को देख ऐसा लगता है जैसे ये दोनों पति पत्नी है। इस फोटो की सिचूऐशन को देख लोग सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा कर रहे हैं।यहां तक कि आईपीएस दीपांशु काबरा भी खुद को ये तस्वीर शेयर करने से रोक नहीं पाए।
उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर यह फोटो साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – और कितनी सफलता चाहिए? यहां उनके इस वाक्य को पढ़कर लोग दो गुटों में बट गए हैं। पहला समूह आईपीएस के इस जोक पर ठहाके मार कर हंस रहा है, जबकि दूसरा समूह उनकी ऐसी कमेंट की निंदा कर रहा है।
यह आधी किताब पढ़ने का नतीज़ा है, बाकी कामों के लिए कृपया आखिर तक पढ़ें
— Anju Juneja?? (@junejamkanju) May 18, 2021
This is sexist. Ohh god, this misandrist mindset of society is actually causing problem for every men, and specially when such TW handles spread it.
— Roopenshu Pratap Singh (@roopenshu) May 19, 2021
कैसा कुंठित विचार है? क्या स्त्रीयों की सफलता सिर्फ़ घर के काम करने तक ही हैं ? और अगर पुरुष खाना पकाए तो उसमें उसकी विफलता कैसे? ऐसी पितृसत्तात्मक सोच के साथ आप स्त्रियों के साथ क्या न्याय करते होंगे ?
— Rishabh yadav (@Rishabh43959521) May 18, 2021
A sexist joke coming from an IPS
?— Manoj meena (@Manojme02888678) May 18, 2021
Apki takleef samajh sakte hai sir ji ????
— Akhilesh (@Akhiles33657385) May 18, 2021
वैसे इस तस्वीर पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताएं।