तलाक के बाद अब तक सिंगल हैं ये क्रिकेटर्स, एक ने तो सलमान की एक्स से की थी शादी
क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हुए है जिन्होंने अपने शानदार खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी के चलते भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे सितारें हुए है जिनकी शादीशुदा ज़िंदगी सफ़ल नहीं हो पाई. आज क्रिकेट के ऐसे ही कुछ जाने-माने क्रिकेटर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका पत्नी से रिश्ता लंबा नहीं टिका और उनका तलाक हो गया. वहीं तलाक के बाद अब ये सभी क्रिकेटर्स सिंगल हैं…
मोहम्मद अजहरुद्दीन…
80 और 90 के दशक की ख़ूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री रही संगीता बिजलानी का अफ़ेयर कभी सलमान खान के साथ चला था. सलमान से ब्रेकअप होने के बाद संगीता मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेहद करीब आ गई थी. मोहम्मद शादीशुदा थे इसके बावजूद उन्होंने संगीता बिजलानी से नजदीकियां बढ़ा ली थी, वहीं संगीता भी अजहरुद्दीन को पसंद करने लगी थी. अजहरुद्दीन ने संगीता के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और फिर दोनों ने साल 1996 में शादी कर लिए थी. लेकिन यह रिश्ता भी 14 सालों के बाद साल 2010 में ख़त्म हो गया था. दो तलाक के बाद मोहम्मद ने तीसरी शादी नहीं की.
मोहम्मद शमी…
वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफ़ल गेंदबाजों में से एक के रूप में शुमार मोहम्मद शमी का नाम भी इस सूची में शामिल है. 30 वर्षीय मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ ही अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. साल 2014 में शमी ने हसीन जहां से शादी की थी. हालांकि कुछ सालों बाद हसीन ने शमी पर धोखेबाजी के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद हसीन, मोहम्मद से अलग हो गई. हसीन से तलाक लेने के बाद मोहम्मद शमी ने दूसरी शादी नहीं की है. बता दें कि, दोनों की एक आईरा नाम की बेटी है.
माइकल क्लार्क…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क भी तलाकशुदा है. ऑस्ट्रेलिया के चर्चित और शानदार क्रिकेटर्स में शुमार माइकल क्लार्क ने कयली क्लार्के से साल 2012 में शादी की थी. दोनों की शादी तीन साल ही टिक पाई और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. माइकल ने भी तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की. बता दें कि, माइकल क्लार्क का नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफ़ल बल्लेबाजों में से एक के रूप में लिया जाता है. क्लार्क ने 115 मैचों में 8643 और 245 वनडे मैचों में 7981 रन बनाए थे.
सनथ जयसूर्या…
सनथ जयसूर्या का नाम न केवल श्रीलंका बल्कि विश्व क्रिकेट के शानदार और सफ़लतम बल्लेबाजों में शुमार है. सनथ जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. सनथ ने दो शादियां की थी और उनकी दोनों ही शादियां सफ़ल नहीं हो पाई. सनथ जयसूर्या ने पहली शादी सुमुधु करुनानायके से साल 1998 में की थी. दोनों सालभर में ही साल 1999 में अलग हो गए. वहीं उनकी दूसरी शादी साल 2000 में सैंड्रा जयसूर्या से हुई थी. लेकिन साल 2012 में इस जोड़ी का भी तलाक हो गया था. दो तलाक लेने के बाद जयसूर्या तीसरी बार विवाह बंधन में नहीं बंधे.