Jokes

मजेदार जोक्स – पत्नी – शादी से पहले तो तुम कहते थे कि शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।

Joke-2

सोनाक्षी सिन्हा ने
संता का दरवाजा खटखटाया..
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
संता- चल भाग मोटी…
फिर कल पूछेगी क्या आपके
शैंपू में चाटमसाला है!!

Joke-3

Joke-4

पत्नी (पति से): पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ..

पति: (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!!

Joke-5

डाकटर पप्पू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है,

फल खाया करो छिलके सहित

पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब

एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया….

डाक्टर- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?

पप्पू- पेट में दर्द है बहुत तेज

डाक्टर- क्या खाया था?

पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित

Joke-6

होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.

पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,

नीला, पीला, गुलाबी या हरा?

भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो

लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए

Joke-7

एक दिन चिंटू को उदास देखकर मिंटू ने पूछा..

मिंटू- क्या हुआ, उदास क्यों हो?

चिंटू- शादी से पहले भगवान से मांगा था कि अच्छा

पकाने वाली पत्नी देना. जल्दी-जल्दी में पकाने से

पहले ‘खाना’ बोलना भूल गया.

Joke-8

एक औरत का पति खो गया.

वह अपनी सहेली के साथ एफआईआर लिखाने थाना पहुंची.

पति के हुलिये में लिखवाया, “बहुत ही हैंडसम, स्मार्ट, ब्लू आइस”

उसकी सहेली ने टोका…

सहेली- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और काला है.

तू ये क्या लिखवा रही है?‎

औरत- गया सो गया…आयेगा तो ढंग का

Joke-9

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने अपने पति देव से पूछा –
क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं…?

पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने
के लिए कहा – बिल्कुल भी नहीं…!!!

पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा –
ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो…
मैं आइसक्रीम खाऊंगी!

स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा –
रुक जा… मैं फ्रिज ही ले आता हूं…!!!

Back to top button