![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/05/pooja-bedi-daughter-alaya-furniturewala-12.05.21-1.jpg)
पूजा बेदी की बेटी खूबसूरती और हॉटनेस में है अभिनेत्रियों से कई आगे : देखें तस्वीरें
कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल इस बार उन्होंने कोई विवाद नहीं किया है. पूजा बेदी ने हालीया अपना 51 वां जन्मदिन मनाया है. ऐसे में एक बार फिर से उनकी बात की जा रही है. पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने 29 साल के पूरे करियर में सिर्फ गिनी-चुनी 7 फिल्मों में ही अपना अभिनय दिखाया है. वह भी ऐसी फिल्में जिन्हे वह अपने दम पर चलाने में नाकामयाब हुई थी.
अब जहां पूजा बेदी (Pooja Bedi) धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो रही है. वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अलाया फर्नीचरवाला ने सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह सैफ अली खान की बेटी बनी थी. ज्ञात हो कि अलाया की माँ पूजा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती है. पूजा ने फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से 1994 में शादी की और 2003 में अलग हो गई थी.
पूजा और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला के दो बच्चे है बेटी अलाया और बेटा उमर फर्नीचरवाला. अगर बात अलाया फर्नीचरवाला की करे तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अलाया अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है. अलाया के इंस्टाग्राम पर कुल 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अलाया ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है. इस तस्वीर को उनके फैंस द्वारा काफी लाइक किया जा रहा है.
View this post on Instagram
अलाया ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा, मैं हमेशा स्टूल पर कुछ इस तरह से ही बैठती हूं. अलाया की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी जमकर कमेंट्स किया था. उनके फैंस लिखते है किलिंग इन ब्लैक. वहीं एक अन्य ने फायर का इमोजी बनाते हुए अपनी बात कही है. किसी ने इस तस्वीर को ऑसम कहा तो कई लोगों ने हार्ट का इमोजी शेयर किया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि उन्हें ‘जवानी जानेमन’ के लिए बेस्ट डेब्यू आर्टिस्ट (फीमेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. अलाया ने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा- बेस्ट डेब्यू फीमेल, इसके साथ ही उन्होंने अपने फेन्स को शुक्रिया कहते हुए एक मैसेज भी लिखा था. अलाया का जन्म 28 नवंबर, 1997 को पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला के घर में हुआ था. इस फिल्म से पहले अलाया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुकी है. इस शो के दौरान वह कंटेस्टेंट बनकर अपनी माँ पूजा बेदी के साथ दिखाई दी थी.
View this post on Instagram
अलाया के वर्कफ्रंट की बात करे तो ‘एक और गजब कहानी’ नाम की फिल्म में जल्द ही नज़र आने वाली है. अलाया के साथ इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, आदित्य सील और अमृता पुरी अहम् किरदार में दिखेंगे. ज्ञात हो कि अलाया और रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी के बीच नवंबर, 2014 में लोअर परेल के एक पब में जोरदार बड़ा झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पूजा बेदी को जेल भी जाना पड़ा था.