कगंना रनौत ने रंगोली की शादी की सालगिरह पर किया बड़ा ही इमोशनल मेसेज, जानें क्या कुछ लिखा
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल (Kangana Ranaut) हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती है. वह अपनी हर बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है. वह अपने बचपन की और परिवार की यादों को भी पुरानी तस्वीर के जरिये शेयर करती रहती है. अब कंगना ने अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) और उनके पति की पुरानी तस्वीर शेयर की है. दरअसल उन्होंने अपनी बहन रंगोली को 10वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी थी.
आपको बता दें कि कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो चुका है. इसके बाद से ही अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को अपनी बहन रंगोली चंदेल और उनके पति के शादी की समय की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इसके साथ ही कंगना ने एक अच्छा सा कैप्शन भी दिया था. अभिनेत्री ने लिखा था. आप दोनों अपने सच्चे प्यार और साथ में यकीन रखते हैं, इतना अच्छा होने के लिए धन्यवाद. इसके साथ कंगना ने हार्ट इमोजी भी बनाए थे.
वहीं उनकी बहन रंगोली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पति अजय और बेटे पृथ्वीराज के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. वहीं रंगीली ने इसके साथ लिखा, मेरे प्यारे पति हमारी शादी की दसवीं सालगिरह पर ये बताने के लिए शुक्रिया की आपकी पत्नी हमेशा सही ही होती है. शादी की सालगिरह मुबारक हो अजय. मैं आपको इस जीवन में पाकर बहुत ही खुश हूँ. मैं आपको बहुत ही ज्यादा प्यार करती हूँ.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली आपस में एक बहुत ही अच्छा बांड शेयर करती है. रंगोली कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बहन का समर्थन करती देखीं जा सकती है. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही कंगना कोरोना पॉजिटिव हो गई है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी. कंगना ने इसके साथ ये भी लिखा था कि, मैं कई दिनों से आंखों में जलन के साथ काफी थकावट और कमजोरी महसूस कर रही थी. मैं अपने घर हिमाचल जाने वाली थी उसी के लिए मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया है.
इसके साथ ही इस अभिनेत्री ने लिखा कि, अब पॉजिटिव आने के बाद मैंने अपने आप को सभी से अलग कर लिया है. मुझे पता ही नहीं था कि यह वायरस मेरी बॉडी में मजे कर रहा है. अब मुझे इसके बारे में पता चला है तो मैं इसे ख़त्म कर दूंगी. प्लीज अपने ऊपर किसी भी चीज़ को किसी भी तरह से हावी न होने दें. अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और भी जयादा डरायेगा. आओ हम इस वायरस को मिलकर ख़त्म कर दें. इसके साथ ही कंगना ने हर हर महादेव लिखकर अपना मेसेज ख़त्म किया.