मजेदार जोक्स: पत्नी रोमांटिक होकर बोली- मैं आपके दिल में रहना चाहती हूँ, पति जवाब देते हुए बोला..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक चोर की सजा पूरी हो रही थी और वो आज रिहा होने वाला था…!
जेलर ने पूछा – जेल से निकलते ही पहला काम तुम क्या करोगे…?
चोर – एक टॉर्च खरीदूंगा…!
जेलर – क्यों…?
चोर – क्योंकि पिछली बार जब मैं चोरी करने के लिए जिस घर में घुसा था,
तो वहां अंधेरा था और मैंने बत्ती के बजाय रेडियो का बटन दबा दिया था…!
Joke-2
Joke-3
पप्पू सुबह-सुबह बिस्तर पर परेशान बैठा हुआ था…
पत्नी ने पूछा- क्या हुआ?
पप्पू- यार, समझ में नहीं आता,
जब भगवान ने पत्नी बना ही दी थी,
तो फिर मच्छर बनाने की क्या जरूरत थी?
फिर हुई पप्पू की जोरदार कुटाई.!!
Joke-4
पत्नी घबराहट में पति को ऑफिस फोन करके पूछती है..
पत्नी- अजी, कहां हो तुम?
पति- ऑफिस में हूं, क्या हुआ?
पत्नी- कुछ नहीं, मेरी बहन भाग गयी है किसी
के साथ, इसलिए पूछा!!
Joke-5
Joke-6
बीवी की बहुत सुन्दर सहेली घर आई,
पति भी उसकी सहेली को एक टक देखे जा रहा था
कुछ देर के बाद कुकर के बारह सीटियाँ बज चुकने पर
पति ने पत्नी से कहा–किचन में जाकर जरा देख लोनहीं तो दाल जल जायेगी
बीवी ने कहा–दाल जले तो जल जाने दो पर यहाँ
तुम्हारी दाल नहीं गलने दूँगी!
Joke-7
पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे….
पति- जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है!
पति (रोमांटिक अंदाज में)- और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?
पति- कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है.!
Joke-8
Joke-9
एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो
पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी को किस कर रहा है!
बॉस ने उसे डांटते हुए कहा- क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं?
मैनेजर ने जवाब दिया- नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं.!!
Joke-10
मालकिन को उदास बैठा देखकर नौकरानी ने पूछा
नौकरानी- क्या हुआ मालकिन आप इतनी उदास क्यों हो
मालकिन- क्या बताऊं तुझे, तेरे साहब ऑफिस की एक लड़की से प्यार करते हैं
नौकरानी- नहीं ऐसा नहीं हो सकता, ये सब आप बस मुझे जलाने के लिए बोल रही हैं,
साहब बस मुझसे ही प्यार करते हैं
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..