कोरोना के नए मामलों की रफ्तार में आई कमी, 24 घंटे में आए 3.29 लाख केस, 3.56 लाख मरीज़ हुए ठीक
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है और 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 3876 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। ये लगातार दूसरा दिन है, जब देश में कोरोना के केस 4 लाख से कम आए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है और यहां भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
गौरतलब है कि चार दिनों से 4 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए रहे थे। ऐसे में दो दिनों से कोरोना के केसों में कमी आना काफी राहत की बात है। 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था और मात्र दस दिनों के भीतर 1 मई को करीब 1 लाख मामले बढ़ गए। अब तक संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा देश में 1,90,27,304 हो गया। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है।
तेजी से चल रहा है टीका अभियान
देश में कोरोना टीका अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है। कई राज्यों ने 18 साल व इससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन देना शुरू कर दिया है। सरकार के अनुसार कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली है।