Breaking news

कोरोना नियम तोड़ने पर रोका, तो बीच सड़क पर PM-CM को देने लगी लड़की गाली- देखें VIDEO

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां देश में लगाई गई हैं और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस के टोकने पर बदतमीजी पर उतर आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है। जिसमें एक महिला को कोरोना नियमों का उल्लघंन करने पर जब पकड़ा गया। तो उसने गाली देना शुरू कर दिया। इस महिला ने सारी हदें पार करते हुए देश के पीएम तक को गाली दे दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो बिहार की है।

वायरल हो रही वीडियो में पटना पुलिस ने स्कूटी सवार लड़की को रोककर उससे कर्फ्यू पास मांगा। जिस पर लड़की भड़क गई और उसने न सिर्फ पुलिस से बदतमीजी की बल्कि वर्दी उतरवाने की धमकी भी देने लगी। वीडियो में ये महिला कहती हुई नजर आ रही है कि हमारा कर्फ्यू पास कल बनेगा। आज अगर आपकी नौकरी जाती है। तो पूरे बिहार में न दंगा मच गया तो मेरा नाम बदल देना। क्योंकि मेरा तो चालान कटने से रहा और आप काटने से रहे।

ये महिला यहां पर नहीं रुकी और बदतमीजी करते कहने लगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आकर काटेगा चालान। जब मन हुआ लॉकडाउन बजा दिया, बाजार बंद करवा दिया। अरे, ढेले वाला रोज कमाता खाता है, उसका क्या… देखो न भूखा मर रहा है। यहां चालान पर चालान कट रहा है। ये चालान कट कर कहां जाता है नतीश कुमार की पॉकेट में…मोदी की पॉकेट में?’

इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस चुप रही। वहीं जब पुलिस ने महिला को हेलमेट न पहनने के लिए टोका, तो वो फिर से भड़क गई। महिला ने हदें पार करते हुए कहा किहेलमेट को लात मारिए क्योंकि उससे ज्यादा ये लॉकडाउन कोरोना के लिए किया गया है। कोरोना में आदमी मर जाता है तो हेलमेट क्या करेगा?  सुनना चाहते हैं किसकी पोल खोलू मैं आज- हॉस्पिटल में क्या होता है। आदमी खांसी लेकर जाता है और कहा जाता है कि कोरोना हो गया है।

इसके बाद महिला स्कूटी से एक टिकट निकालकर लाती है और कहती है ये देखो मेरा ट्रेन का टिकट, जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही, तीन घंटे से घूम रही हूं। डेढ लाख की स्कूटी तो स्टेशन पर पार्क नहीं कर सकती। जो अपराध करता है उसको डंडा मारो न। काम के सिलसिले में जाना गुनाह है क्या? मेरे घर पर फॉर्च्यूनर गाड़ी लगी है, मैं निकाल नहीं सकती। ये सब कर रहा है मोदी। वो मेरा चालान काटेगा तो मैं उसका काटूंगी। ये कहते हुई ये महिला स्कूटी पर बैठ कर निकल गई।

इस वीडियो की हर कोई निंदा कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली से भी एक ऐसी ही वीडियो सामने आई थी। जिसमें कार सवार पति और पत्नी को जब पुलिस ने मास्क न पहने के लिए टोका। तो उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी और देश के पीएम के लिए भी गलत भाषा का प्रयोग किया। इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और इनपर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद इन्होंने माफी मांगी।

Back to top button