पॉजिटिव खबर: किसान ने बेटी की शादी के लिए बचाए थे 2 लाख रुपए, ऑक्सीजन खरीदने के लिए कर दिए दान
कोरोना वायरस ने देश की कमर तोड़ दी है। इसकी दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि एक दिन में लाखों कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में मेडिकल डिपार्टमेंट पर भी बोझ बढ़ गया है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रह हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं की किल्लत भी हो रही है। कई लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होते ही इसकी काला बाजारी शुरू कर दी है। इस बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक किसान ने बेटी की शादी के लिए जमा किए 2 लाख रुपए इसलिए दान कर दिए ताकि ऑक्सीजन खरीद लोगों की जान बचाई जा सके।
चम्पालाल गुर्जर पेशे से एक किसान हैं। उन्होंने अपनी बिटिया की शादी के लिए जैसे तैसे दो लाख जमा कर के रखे थे। वे अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहते थे। हालांकि बीच में कोरोना की दूसरी लहर आ गई। लोग ऑक्सीजन की कमी से मरने लगे। ऐसे में किसान ने बेटी की शादी के लिए जोड़े 2 लाख रुपए नीमच जिला प्रशासन को दान कर दिए। इससे जिला प्रशासन दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीद सकेगी। इस मशीन के आने के बाद कोरोना से दम तोड़ रहे लोगों की जान बच सकेगी।
चम्पालाल गुर्जर के द्वारा दिए गए इस दान की हर तरफ सराहना हो रही है। चम्पालाल द्वारा डीएम मयंक अग्रवाल को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया है। इस रकम से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे। इनमें पहला जिला अस्पताल नीमच को मिलेगा जबकि दूसरा जीरन शासकीय अस्पताल को सौंपा जाएगा। इस मामले पर नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किसान चम्पालाल की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि यदि हर किसी की सोच ऐसी हो जाए तो यकीनन बड़ी मदद हो सकती है।
चम्पालाल बताते हैं कि वे अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाना चाहते थे। रविवार को उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। पहले उनका प्लान शादी को धूमधाम से करने का था। लेकिन कोरोना वायरस ने ऐसा नहीं होने दिया। ऐसे में बेटी की शादी को अनोखे ढंग से यादगार बनाने के लिए उन्होंने शादी के लिए जोड़ी रकम ऑक्सीजन हेतु दान करने का फैसला लिया। उनके इस निर्णय से उनक बेटी अनीता भी बड़ी खुश है। उसने कहा कि पापा ने जो निर्णय लिया है उससे मैं बहुत खुश हूँ। मेरी शादी के खर्च वाले पैसों से मरीजों की जान बच सकेगी।
उम्मीद करते हैं कि आप भी इस स्टोरी से प्रेरित होंगे और कोविड-19 मरीजों की सहायता के लिए कुछ करेंगे।