हेमा मालिनी और फ़िरोज़ खान करना चाहते थे एक-दूसरे को किस, मगर इस शख्स ने दोनों का खेल बिगाड़ दिया
फिल्म इडस्ट्री में अभिनेता फिरोज खान (Feroz Khan) का नाम बड़ी ही इज्जत और अदब के साथ लिया जाता है. फिरोज खान 27 अप्रैल साल 2009 को इस दुनिया से रुखसत हो चुके थे. आज इस अभिनता को गुजरे हुए पूरे पूरे 12 साल हो चुके है. इस अभिनेता को फेफड़ों का कैंसर था. लेकिन आज भी उनकी यादें दर्शकों के मन में जिन्दा है.
अभिनेता फिरोज खान को बॉलीवुड का काऊब्वॉय कहा जाता था. फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को बंगलूरू में हुआ था. फिरोज खान का असली नाम जुल्फीकार खान था. उन्हें एक्टिंग करने का काफी शोक था. बॉलीवुड में उनका कोई भी गॉडफादर नहीं था. उन्होंने खुद को एक्टर स्थापित करने के लिए खुद से ही फिल्मे बनाई. बतौर डायरेक्टर पहली ही फिल्म ‘अपराध’ बड़ी ही जबरदस्त रही. उनके इस काम की हर किसी ने बहुत सराहना की थी.
फिरोज खान (Feroz Khan) ने अपने शानदार और लम्बे फ़िल्मी करियर में बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ काम किया था. इन्ही में से एक थी अभिनेत्री हेमा मालिनी. फिरोज खान एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ पहली बार फिल्म धर्मात्मा में ही नज़र आए थे. इस फिल्म में हेमा मालिनी फिरोज खान की हीरोइन बनीं थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के साथ ही अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार धर्मेंद्र (Dharmendra) को छोड़ पर्दे पर किसी दूसरे हीरो के साथ रोमांस करने के लिए राज़ी हुई थी.
इस फिल्म पर उनकी माँ ने काफी नाराज़गी जताई थी. हेमा उस समय की सबसे मशहूर और सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक थी. उस समय हर एक अभिनेता उन पर जान तक छिड़कने को तैयार था. हेमा मालिनी ने अपने करियर में अमूमन हर फिल्म ही हिट दी थी. हेमा के साथ एक किस्सा ये भी मशहूर था कि उनके साथ डायरेक्टर रोमांटिक सीन शूट करने में थोड़ा डरते थे. हेमा भी उस समय केवल धर्मेंद्र के साथ ही रोमांटिक सीन दिया करती थी.
शायद ही ये किसी को पता होगा कि हेमा एक बार फिल्म में फिरोज खान के साथ भी किसिंग सीन देने के लिए तैयार हो गई थी. मगर इस बीच उनकी माँ जया आ गई थी. उन्हें ये सीन बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रोज़ वह सेट पर पहुंच जाया करती थी. फिरोज खान (Feroz Khan) ने भी उन्हें समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. आखिर में ये सीन कभी हो ही नहीं पाया. फिरोज खान ने अपने पूरे करियर में 57 फिल्में दी है. फिरोज खान ने सुंदरी खान से शादी की थी.